LSG vs GT Lucknow Super Giants first defeat Gujarat Titans start with victory LSG vs GT: लखनऊ सुपर जाएंट्स की पहली हार, गुजरात टाइटंस ने जीत से किया आगाज


Gujrat Titans
आईपीएल 2022 के आज के मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम को पांच विकेट से हरा दिया। इन दोनों टीमों का ये पहला मैच था। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोल लिया है। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अभी खाली हाथ है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाने थे, जिस गुजरात टाइटंस ने 19.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
गुजरात टाइटंस की भी खराब शुरुआत
गुजरात टाइटंस की टीम जब रनों का पीछा करने उतरी तो उनकी भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में शुभमन गिल ने एक चौका जड़ा, लेकिन इसके बाद इसी ओवर में दुश्मंत चमीरा ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद पारी का तीसरा और अपना दूसरा ओवर लेकर आए दुश्मंत चमीरा ने विजय शंकर को भी आउट कर सनसनी मचा दी। टीम के दो विकेट गिर चुके थे। हालांकि इसके बाद हार्दिक पांड्या और दूसरे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने पारी को संभाला। हार्दिक पांड्या अच्छे टच में नजर आ रहे थे। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। जब टीम का स्कोर 72 रन था, तभी कप्तान हार्दिक पांड्या 28 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हो गए। इसके कुछ ही देर बाद मैथ्यू वेड भी आउट हो गए। मैथ्यू वेड को दीपक हुड्डा ने क्लीन बोल्ड किया। मैथ्यू वेड ने 29 गेंद पर 30 रन बनाए। इस दौरान चार चौके जड़े। हालांकि जब तक टीम सुरक्षित स्थिति में पहुंचती दिख रही थी। इसके बाद बचे हुए रन बाकी बल्लेबाजों ने जुटा लिए और मैच को अपने कब्जे में ले लिया।
आयुष बदोनी और दीपक हुड्डा ने खेली अर्धशतकीय पारियां
इससे पहले आईपीएल में डेब्यू कर रहे आयुष बदोनी की 54 रन और दीपक हुड्डा की 55 की अर्धशतकीय पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने छह विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे। दीपक हुड्डा ने 41 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और छह चौके जड़े तो वहीं बदोनी ने इतनी ही गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके लगाए। लखनऊ की टीम ने पांचवें ओवर में 29 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद आयुष बदोनी बदोनी और दीपक हुड्डा ने शानदार साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। क्रूणाल पंड्या ने आखिरी ओवरों में 13 गेंद में नाबाद 21 रन बनाकर टीम के स्कोर को 158 तक पहुंचने में योगदान दिया।
मोहम्मद शमी ने शुरुआत में ही दिए झटके
दो नयी टीमों के बीच आईपीएल के पहले मैच में टॉस जीतने के बाद मोहम्मद शमी ने ने पावर प्ले में तीन विकेट झटककर गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने पारी की पहली गेंद पर लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजने के बाद क्विंटन डिकॉक को सात रन और मनीष पांडे को छह रन पर बोल्ड कर दिया। इस बीच दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे वरुण आरोन ने एविन लुईस की पारी खत्म किया। उन्होंने 10 रन बनाए। पावर प्ले के छह ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर चार विकेट पर 32 रन था। पावर प्ले के बाद हार्दिक खुद गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने दो साल के बाद गेंदबाजी की और अपने पहले ओवर में सिर्फ एक रन खर्च किया। अनुभवी दीपक हुड्डा ने इसके बाद बदोनी के साथ लखनऊ की पारी को संवारना शुरू किया। दीपक हुड्डा ने गुजरात के कप्तान हार्दिक के खिलाफ 11 ओवर में दो चौके लगाने के बाद रन गति को तेज करना शुरू किया। आरोन के द्वारा किए गए 13वें ओवर में उन्होने दो चौके और एक छक्का लगाने के बाद अगले ओवर में राशिद खान का स्वागत छक्के से किया। इसी ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
आयुष बदोनी ने खेली शानदार पारी
अब तक संभल कर बल्लेबाजी कर रहे बदोनी ने 15वें ओवर में हार्दिक के खिलाफ शुरुआती तीन गेंदों पर छक्का और दो चौके जड़ कर टीम के रनों के शतक को पूरा किया। इस ओवर से लखनऊ ने 19 रन बटोरे। बदोनी ने राशिद खान के खिलाफ 16वें ओवर में शानदार छक्का जड़ा, लेकिन इस स्पिनर ने ओवर की पांचवीं गेंद पर हुड्डा को पगबाधा कर पांचवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बदोनी को क्रूणाल पंड्या का अच्छा साथ मिला और दोनों ने आखिरी ओवरों में 40 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। शुरुआती स्पैल में तीन ओवर में सिर्फ 10 रन देने वाले शमी ने मैच के 18वें ओवर में 15 रन लुटा दिए। इस दौरान हालांकि लॉकी फर्ग्यूसन ने बदोनी का कैच टपकाया। बदोनी ने फर्ग्युसन के खिलाफ शानदार छक्का लगाकर 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन पारी के आखिरी ओवर में आरोन की गेंद पर हार्दिक को कैच थमा बैठे।