Weather Update: उत्तर-मध्य भारत में हीटवेव का अलर्ट, इन राज्यों में बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अप्रैल से उत्तर और मध्य भारत में तापमान तेजी से बढ़ेगा. लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से दो चार होना पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय और दक्षिणी राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. देश के पूर्वी राज्यों में भी बारिश से तापमान में गिरावट आएगी.
आईएमडी के मुताबिक महाराष्ट्र और आसपास के इलाके के ऊपर चक्रवाती हवा का क्षेत्र निर्मित हो रहा है, जिसका असर राजस्थान और मध्य प्रदेश के तक देखने को मिल सकता है. चक्रवाती हवा के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में हवा में नमी रहेगी. दिल्ली में भी तापमान में वृद्धि होगी.
पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
IMD ने इस बार गर्मी के लंबा खिंचने का अनुमान जताया है. क्योंकि भारत के अधिकतर हिस्से में मार्च मध्य से ही तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आईएमडी के मुताबिक 26-29 मार्च के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा में हल्की से मध्यम तीव्रता की वर्षा हो सकती है. आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में येलो वॉच जारी की है. IMD के अनुसार, यह मौसमी सिस्टम बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हिमालय की ओर बहने वाली दक्षिणी हवाओं के कारण बनेगा.
यूपी, बिहार, राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा के अलावा राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. झारखंड में भी मौसम शुष्क बना रहेगा और लू चलेगी. IMD की मानें तो अगले 24 घंटे के अंदर केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में धूप खिलेगी. लेह लद्दाख में भी तापमाल में बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां मिनिमम टेंपरेचर 3 डिग्री अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. लेह लद्दाख में बर्फबारी सहित हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IMD alert, IMD forecast, Weather Alert