Swiss open: PV Sindhu’s excellent form continues, defeating Thailand’s player to win Swiss Open title- पीवी सिंधु का शानदार फॉर्म जारी, थाईलैंड की खिलाड़ी को हराकर जीता स्विस ओपन का खिताब


File photo of PV Sindhu
भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को यहां बासेल के सेंट जैकबशाले मैदान में स्विस ओपन 2022 महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह सिंधु का साल का दूसरा सुपर 300 खिताब है। उसने जनवरी में सैयद मोदी इंटरनेशनल जीता है। डबल ओलंपिक पदक विजेता भारतीय ने थाईलैंड के बुसानन ओंगबामरुंगफान को 49 मिनट में 21-16, 21-8 से हराया।
सिंधु ने फाइनल में तेज शुरुआत की और पहले गेम में 3-0 की बढ़त बना ली। लेकिन थाई शटलर ने खेल को 3-3 से बराबर कर दिया। सिंधु ने फिर अपना हौसला बनाए रखा और पहले गेम पर कब्जा करने के लिए छह में से अंतिम पांच अंक हासिल किए। सिंधु ने दूसरे गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और इस गेम को आसानी से 21-8 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ सिंधु का अब थाई खिलाड़ी के खिलाफ आमने-सामने का रिकॉर्ड 16-1 हो गया है।