जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकी हमला, एसपीओ की गोली मार कर हत्या; सेना ने की घेराबंदी

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों ने शनिवार को एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि उनके भाई को घायल कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा, “रात करीब आठ बजकर 35 मिनट पर, आतंकवादियों ने गोलीबारी की और एसपीओ इशफाक अहमद को बडगाम में चाडबुग स्थित उनके आवास के पास गंभीर रूप से घायल कर दिया.”
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में अहमद का भाई उमर जान को भी गोलियां लगी. अधिकारियों ने बताया कि दोनों भाइयों को बेमिना स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां अहमद की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि उमर का इलाज चल रहा है. हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है.
जम्मू कश्मीर के राजौरी में दो विस्फोट, कोई हताहत नहीं
दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के एक व्यस्त बाजार में शनिवार शाम दो विस्फोटों से लोगों में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हालांकि विस्फोटों में कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि पहला विस्फोट रात लगभग 8.15 बजे कोटरांका बाजार में कूड़े के ढेर के पास हुआ.
Steel Road: गुजरात में बनी देश की पहली स्टील सड़क, जानें 6 लेन वाली इस रोड की खास बात
पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और विस्फोट के कारणों की जांच के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी. अधिकारियों ने बताय कि जांच चल ही रही थी कि 10 मिनट बाद एक और विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है.
अधिकारियों ने घटना में आतंकियों का हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
(इनपुट भाषा से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jammu kashmir, Terrorist