live score Women’s WC 2022 AUSw vs BANw: Australia would like to maintain winning streak- जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया


File photo of Australia team
आईसीसी टी20 विश्व कप के 25वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने बांग्लादेश की चुनौती है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अबतक अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है और उनकी कोशिश इस मुकाबले में भी बड़ी जीत हासिल करने की है। वहीं बांग्लादेश की कोशिश उलटफेर करने की होगी।
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम: राचेल हेन्स, एलिसा हीली (डब्ल्यू), मेग लैनिंग (सी), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, एलिस पेरी, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, ग्रेस हैरिस, निकोला केरी, अमांडा वेलिंगटन, डार्सी ब्राउन
बांग्लादेश की महिला टीम: मुर्शिदा खातून, शर्मिन अख्तर, फरगना होक, निगार सुल्ताना (w/c), रुमाना अहमद, लता मंडल, सलमा खातून, रितु मोनी, फहीमा खातून, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, सुरैया आज़मीन, शमीमा सुल्ताना, शोभना मोस्टरी , शांजीदा अख्तर, फरिहा ट्रिसन