Coronavirus: वैक्सीनेशन की बढ़ी रफ्तार, 12-14 वर्ष के 1 करोड़ से ज्यादा बच्चों को दी गई पहली खुराक

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बड़ी जानकारी दी कि देशभर में अब तक 12-14 वर्ष के आयु वर्ग वाले 1 करोड़ बच्चों को कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन (Children Corona Vaccination) लग चुकी है. यह खबर ऐसे समय पर आई है जब दुनिया के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर की आशंका नजर आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा कि देश कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
मंडाविया ने ट्वीट किया,”12-14 आयु वर्ग के एक करोड़ से अधिक बच्चे कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं. टीका लगवाने वाले मेरे सभी युवा योद्धाओं को बधाई। इस गति को जारी रखें!”
आपको बता दें कि इस आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण 16 मार्च को शुरू हुआ था. इन्हें कॉर्बेवैक्स टीका लगाया जा रहा है, जिसकी दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जानी होती हैं. देश में पिछले साल एक मार्च तक 12 और 13 साल के बच्चों की संख्या 4.7 करोड़ थी. देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 182.55 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
आपको बता दें कि दुनिया कई देशों में कोरोना वायरस की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है लेकिन भारत में अभी कोरोना की स्थिति काफी हद तक कंट्रोल में है. हालांकि केंद्र सरकार ने राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1685 मामले दर्ज किए गए जिसके बाद अब तक कोविड से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 30 लाख 16 हजार 372 हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा बताया था कि देश में कोविड रोधी टीके की 182.51 करोड़ से ज्यादा खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं. मंत्रालय के मुताबिक अब तक 12-14 आयुवर्ग के बच्चों को 88 लाख से अधिक खुराकें दी जा चुकी है. उसने कहा कि बृहस्पतिवार शाम सात बजे तक 26 लाख (26,50,337) से ज्यादा खुराकें दी गई हैं और देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद यह संख्या बढ़ सकती है. उसने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 2.22 करोड़ से ज्यादा ऐहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona vaccination, Coronavirus, Covid19