Australian Cricket Team to tour Sri Lanka for full series in June 2022 – SL vs AUS: इस साल श्रीलंका का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, यहां जानें पूरा शेड्यूल


ऑस्ट्रेलियाई टीम
श्रीलंका जून-जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की मेजबानी करेगी जिसमें दोनों टीमों के बीच 3 T20I, 5 ODI और 2 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया पांच साल बाद श्रीलंका दौरे पर जाएगा। कोलंबो, कैंडी और गाले सभी मैचों की मेजबानी करेंगे, जिसमें गॉल में टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा 7 जून से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में T20I मैच के साथ शुरू होगा। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी T20I कैंडी में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के पहले 2 मैच कैंडी और आखिरी के 3 मैच कोलंबो में आयोजित होंगे। टेस्ट सीरीज की मेजबानी गॉल करेगी। पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका का दौरा किया था, तब उसे टेस्ट में 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:-
T20I सीरीज
7 जून: पहला T20I, कोलंबो
8 जून: दूसरा T20I, कोलंबो
11 जून: तीसरा T20I, कैंडी
वनडे सीरीज
14 जून: पहला वनडे इंटरनेशनल, कैंडी
16 जून: दूसरा वनडे इंटरनेशनल, कैंडी
19 जून: तीसरा वनडे इंटरनेशनल, कोलंबो
21 जून: चौथा वनडे इंटरनेशनल, कोलंबो
24 जून: पांचवां वनडे इंटरनेशनल, कोलंबो
टेस्ट सीरीज
29 जून से 3 जुलाई: पहला टेस्ट, गॉल
8-12 जुलाई: दूसरा टेस्ट, गॉल