Bharatmala Phase-II: बिहार में बनेंगे 4 नए एक्सप्रेस-वे, DPR के साथ रूट मैप भी तैयार

पटना. बिहार में आने वाले कुछ वर्षों में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाया जाएगा. इससे उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक की दूरी महज कुछ घंटों में ही पूरी की जा सकेगी. प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Navin) ने विधानपरिषद में एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर अहम जानकारी दी है. चारों एक्सप्रेस-वे (4 New Expressway) का निर्माण भारतमाला फेज-2 के तहत किया जाएगा. मंत्री ने विधानपरिषद में बहस के दौरान बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट फेज-2 के तहत गोरखपुर-सिलीगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, वाराणसी-कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे और पटना-आरा-सासाराम ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्मायण किया जाएगा. नितिन नवीन ने एक सवाल के जवाब में उच्च सदन में यह जानकारी दी. एक्स्रप्रेस-वे बनने से वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भर सकेंगे. सैकड़ों किलोमीटर की दूरी को महज कुछ घंटों में पूरा कर पाना संभव हो सकेगा.
नितिन नवीन ने सदन को बताया कि गोरखपुर-सिलीगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के तहत बिहार में 416 किलोमीटर लंबी अत्याधुनिक सड़क का निर्माण किया जाएगा. यह एक्सप्रेस-वे पूर्वी उत्तर प्रदेश से शुरू होकर उत्तरी बिहार से होती हुई पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक जाएगी. इससे आवागमन के साथ ही व्यापार-व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने बताया कि वाराणसी-कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे (Varanasi-Kolkata Expressway) बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया से होते हुए कोलकाता तक जाएगा. दूसरी तरफ, रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे (RaxauliHaldia Expressway) प्रदेश के पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली और बांका से होते हुए पोर्ट सिटी हल्दिया से जुड़ेगा. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से माल की ढुलाई काफी आसान हो जाएगी.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bharatmala programme, Bihar News