10 अप्रैल को सुपरटेक के सियान और एपेक्स टावर में होंगे विस्फोट, जानें प्लान

नोएडा. सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) सियान और एपेक्स में 10 अप्रैल की दोपहर विस्फोट किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. विस्फोट के लिए एक्सप्लोसिव डिपार्टमेंट (Explosive Department) के ज्वाइंट चीफ कंट्रोलर की अनुमति भी मिल गई है. सिर्फ बेसमेंट और टावर की 14वीं मंजिल पर विस्फोटक लगाकर कंट्रोल ब्लास्ट किया जाएगा. इसके लिए आसपास की बिल्डिंग्स को भी खाली कराने की जरूरत नहीं होगी. बुधवार को ज्वाइंट चीफ कंट्रोलर समेत नोएडा पुलिस (Noida Police) के कई बड़े अफसरों ने टावर का मुआयना भी किया. इस कंट्रोल ब्लास्ट के लिए सिर्फ 10 किलो विस्फोटक की ही जरूरत होगी. लेकिन ध्यान रहे कि यह सिर्फ ट्रायल ब्लास्ट होगा. पूरे टावर को गिराने के लिए 22 मई को ब्लास्ट किया जाएगा.
पलवल से रोजाना वैन में आएगा विस्फोटक
सूत्रों की मानें तो सुपरटेक के ट्विन टावर को गिराने के लिए आने वाले विस्फोटक को टावर से 100 किमी की दूरी पर रखा जाएगा. इसके लिए हरियाणा के पलवल को भी चुना जा सकता है. पलवल को गोदाम बनाने के बाद टावर में लगने वाले विस्फोटक की मात्रा को हर रोज पलवल से दो वैन में लाया जाएगा. इस दौरान पुलिस के चाक-चौबंद इंतजाम भी रहेंगे. हालांकि पलवल के अलावा नोएडा से सटे दूसरे शहरों का भी चुनाव विस्फोटक रखने के लिए किया जा सकता है.
10 सेकेंड में भरभरा कर गिर जाएंगे 100 मीटर ऊंचे टावर
इमारत को ध्वस्त करने वाली कंपनी एडिफिस बिल्डर से मलबे को खरीदेगी ऐसे में बिल्डर को इमारत हटाने के लिए कंपनी को करीब सवा चार करोड़ पर का अतिरिक्त भुगतान करना होगा. अब इमारत को ध्वस्त करने में मात्र 10 सेकंड का समय लगेगा.
अप्रैल में शुरू हो जाएगा यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल से जोड़ने का काम, जानें प्लान
बताया जा रहा है कि इमारत गिराए जाने की कार्रवाई के बाद तकरीबन 90 दिनों में इसका मलबा साफ किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक 180 दिनों में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. लेकिन सिर्फ 90 दिन का वक्त मलवा साफ करने में लगेगा.
विस्फोटक लगाने के दौरान ऐसी रहेगी सुरक्षा
सुपरटेक ट्विन टावर में विस्फोटक लगाने के दौरान सिर्फ तकनीशियनों को ही जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं होगी. दोनों टावर में करीब 20 से 25 दिन तक विस्फोटक लगाने का काम चलेगा. इस दौरान दोनों टावर की सुरक्षा स्थानीय पुलिस के हवाले रहेगी. टावर गिराने में कुल 4 हजार किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा.
आपके शहर से (नोएडा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |