भूकंप के बाद तुर्की में बढ़ गई लूटपाट, 48 लोगों को किया गिरफ्तार-Looting increased in Turkey after earthquake, 48 people arrested

भूकंप के बाद तुर्की में बढ़ गई लूटपाट
तुर्की में विनाशकारी भूकंप के बाद जहां रेस्क्यू आपरेशन तेजी से जारी है। वहीं लूटपाट की खबरें भी आ रही हैं। समाचार एजेंसी AFP ने सरकारी मीडिया के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि तुर्की में विनाशकारी भूकंप के बाद लूटपाट के आरोप में 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस बारे में तुर्की की समाचार एजेंसी अनादोलु ने बताया कि सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद लूटपाट की जांच के तहत आठ अलग-अलग प्रांतों में संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इस विनाशकारी भूकंप से अब तक 28,000 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल यह संख्या हर नए दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है।
तुर्की के राष्ट्रपति ने लुटेरों पर नकेल कसने की ली थी शपथ
तुर्की के आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित एक डिक्री के अनुसार, विशेष परिस्थितयों में लूटपाट के अपराधों के लिए लोगों को पहले से तय चार दिन को बाद अतिरिक्त तीन दिनों के लिए हिरासत में ले सकते हैं। दरअसल, राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने पहले शपथ ली थी कि तुर्की लुटेरों पर नकेल कसेगा। भूकंप प्रभावित दियारबाकिर प्रांत के दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि हमने आपात स्थिति की घोषणा की है।
एर्दोगन ने कहा कि इसका मतलब यह है कि अब से, लूट या अपहरण में शामिल लोगों को पता होना चाहिए कि देश के कानून का मजबूत हाथ उनकी पीठ पर है। एर्दोगन ने मंगलवार को भूकंप से प्रभावित दक्षिणपूर्वी तुर्किये के 10 प्रांतों में तीन महीने के आपातकालीन स्थिति की घोषणा की थी।
भूकंप से तुर्की के ये शहर हो गए बर्बाद
भूकंप के चलते तुर्की के अंटाक्या, सनलिउरफा और सीरिया का अलेप्पो शहर पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। भारत समेत दुनिया के कई देश तुर्की में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि मलबे में दबी जिंदगियों को किसी तरह बचाया जा सके।
NDRF ने नूरदगी शहर में चलाया रेस्क्यू अभियान
इसी बीच तुर्की में राहत और बचाव में जुटे NDRF के जवानों ने एक ढही हुई इमारत के मलबे से आठ साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने कहा कि तुर्की सेना के जवानों के साथ गाजियांतेप प्रांत के नूरदगी शहर में अभियान चलाया गया। NDRF का बचाव अभियान सात फरवरी से तुर्की के प्रभावित इलाकों में जारी है।