Pakistan If a Hindu girl kidnapping attempt failed then she was shot know what is the whole matter


Pakistan: Hindu Girl Shot Dead
पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में 18 वर्षीय एक हिंदू लड़की को अपहरण की कोशिश में नाकाम रहने पर गोली मार दी गई। सोमवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई। समाचारपत्र ‘द फ्राइडे टाइम्स’ ने अपनी खबर में बताया कि पूजा ओद ने सुक्कुर के रोही में अपहरण कर्ताओं का विरोध किया, जिसके बाद उसे बीच सड़क में गोली मार दी गई।
खबर में कहा गया कि प्रत्येक वर्ष अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित महिलाओं का, विशेष रूप से सिंध में अपहरण किया जाता है और धार्मिक चरमपंथी उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराते हैं। इसमें कहा गया कि पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय लंबे समय से जबरन विवाह और धर्मांतरण का सामना कर रहे हैं।
ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी कुल आबादी की 1.60% है. जबकि अकेले सिंध में 6.51% हिंदू रहते है। पाकिस्तान में हिंदू बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यहां 75 लाख हिंदू रहते हैं. हालांकि, हिंदू समुदाय का कहना है कि उनकी आबादी 90 लाख है।