IPL 2022 Delhi Capitals team preparing to win IPL for the first time Rishabh Pant said this big thing IPL 2022 : पहली बार आईपीएल जीतने की तैयार में जुटी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, रिषभ पंत ने कही ये बड़ी


Rishabh Pant
Highlights
- इस बार भी रिषभ पंत के हाथों में रहेगी दिल्ली कैपिटल्स की कमान
- दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक भी बार नहीं जीत पाई आईपीएल ट्रॉफी
- दिल्ली की टीम में इस बार भी देखने के लिए मिलेंगे कई सारे बदलाव
आईपीएल 2022 का आगाज अब चंद ही दिन की दूरी पर है। टीमों की रणनीति भी अब अंतिम चरण में हैं। इस बार टीमें बदल गई हैं, इसलिए टीम की रणनीति और खिलाड़ियों की जिम्मेदारी भी बदली है। दिल्ली कैपिटल्स एक ऐसी टीम है, जो हर बार अच्छी नजर आती है, उसका प्रदर्शन भी अच्छा रहता है, लेकिन ये टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। इस बार भी टीम की कमान रिषभ पंत के ही हाथों में रहने वाली है। टीम आईपीएल 2021 में प्लेआफ तक गई थी, लेकिन उसके बाद लगातार दो मैच हारकर बाहर हो गई थी। इस बार टीम की कोशिश होगी कि खिताब पर कब्जा किया जाए।
खिलाड़ियों की भूमिका पर चल रही है चर्चा
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट आईपीएल 2022 के मैचों के दौरान खिलाड़ियों की भूमिका पर बातचीत कर रहा है। आईपीएल 15 शनिवार 26 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसमें पहला मैच पिछले साल की चैम्पियन एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। रिषभ पंत दूसरी बार दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम का हर मैंबर आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम नेट सेशन के दौरान नए खिलाड़ियों की जरूरतों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हम इस पर बात कर रहे हैं कि मैचों के दौरान सभी की भूमिका क्या होगी। किस तरह का टीम माहौल बनाया जाएगा। जेएसडब्ल्यू और जीएमआर की दिल्ली कैपिटल्स टीम ने कई नए खिलाड़ियों को चुना है।
रिषभ पंत ने कोच रिकी पोंटिंग के बारे में कही ये बात
कप्तान रिषभ पंत ने पहले अभ्यास सेशन में भाग लिया। मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के बारे में उन्होंने कहा कि रिकी पोंटिंग से मिलना हमेशा खास होता है। जब भी मैं उनसे मिलता हूं तो लगता है कि परिवार के किसी सदस्य से मिल रहा हूं। वह हर खिलाड़ी में ऊर्जा भर देते हैं। हर कोई उनसे प्रेरणा लेता है और उन्हें सुनने को बेताब रहता है।
(Bhasha inputs)