ABVP के पूर्व अध्यक्ष सुबैया शनमुगम गिरफ्तार, महिला के घर के बाहर किया था पेशाब

चेन्नई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एस सुबैया शनमुगम (Dr Subbiah Shanmugam) को पुलिस ने शनिवार को चेन्नई में गिरफ्तार कर लिया. साल 2020 में एक बुजुर्ग महिला ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. महिला ने पुलिस को शिकायत करते हुए कहा था कि शनमुगम से अपार्टमेंट में पार्किंग को लेकर उनका झगड़ा हुआ था. इसके बाद डॉक्टर सुबैया ने उनके घर के दरवाजे पर पेशाब कर दिया. साथ ही उसने इस्तेमाल किए हुए सर्जिकल मास्क भी घर के आगे फेंक दिए थे.
महिला और उनके परिवार ने शनमुगम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लेकिन कहा जा रहा है कि पुलिस और नेता के दवाब में वो इस केस को लेकर आगे नहीं बढ़े. पुलिस का कहना है कि उसी पुराने FIR के आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई है. उस वक्त राज्य में AIADMK की सरकार थी.
कॉलेज से सस्पेंड
डॉक्टर शनमुगम किलपौक मेडिकल कॉलेज और सरकारी रोयापेट्टा अस्पताल में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख थे. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि कुछ हफ्ते पहले उन्हें कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया था. एक अधिकारी ने कहा, ‘गिरफ्तारी निलंबन और उसके खिलाफ प्राथमिकी के बाद की गई थी.’
क्या है पूरा मामला?
महिला के मुताबिक, उनका सुबैया के साथ पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था. अपनी शिकायत में महिला ने कहा था कि उनके के पास दो पार्किंग स्लॉट थे. शनमुगम ने एक पार्किंग स्लॉट का इस्तेमाल करने के लिए उनसे संपर्क किया था. बाद में जब महिला ने पार्किंग का किराया मांगा तो वो नाराज हो गए. उसने गुस्से में पार्किंग में साइनबोर्ड को तोड़ दिया था.
क्या है सीसीटीवी फुटेज में?
11 जुलाई 2020 को पूरे घटना को लेकर अदामबक्कम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी. महिला के परिवारवालों ने पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज भी दी थी. जिसमें दावा किया गया था कि सुबैया दरवाजे पर पेशाब कर रहे थे.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |