Home minister Amit shah on upa government corruption – गृह मंत्री अमित शाह बोले

मुंबई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने रविवार को कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार पर अपने 10 साल के शासन के दौरान 12 लाख करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक रुपये का भी आरोप नहीं है. वह यहां से लगभग 370 किलोमीटर दूर पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की ‘विजय संकल्प’ रैली को संबोधित कर रहे थे.
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक रुपये का भी आरोप नहीं है जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार को देखा जाये तो तब 12 लाख करोड़ रुपये के कई घोटाले हुए थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ होने के बावजूद मनमोहन सिंह भारत को एक दशक तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में 11वें नंबर पर ही रखने में सफल रहे. कांग्रेस के एक नेता ने तो इसे उनकी कामयाबी बताते हुए उनकी तारीफ भी की थी. लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने भारत को पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया.’’
शाह ने किया ये दावा
शाह ने दावा किया कि जहां भी कांग्रेस सत्ता में आती है, आर्थिक प्रगति धीमी हो जाती है, जबकि भाजपा सरकार के तहत विकास को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार के दौरान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद जम्मू-कश्मीर में सक्रिय था.
उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
वहीं चुनाव आयोग के फैसले के बाद उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए ‘‘मुख्यमंत्री बनने के लिए (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख) शरद पवार के चरणों में आत्मसमर्पण’’ करने का आरोप लगाया.
ठाकरे ने 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ दिया था और भाजपा पर शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री का पद साझा करने के अपने वादे से मुकरने का आरोप लगाया था. बाद में ठाकरे ने राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार का नेतृत्व किया. पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हुई बगावत के बाद तत्कालीन एमवीए सरकार गिर गई थी.
शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘2019 में, भाजपा और उसके सहयोगियों ने 48 में से 42 सीटें जीतीं. इस बार, हमें सभी 48 सीटें जीतनी चाहिए.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah, Shivsena, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 00:13 IST