बेंगलुरु: इमरान खान पर आधारित किताब का विमोचन हुआ रद्द, हिन्दू संगठन ने किया विरोध

बेंगलुरु: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जीवन पर आधारित कन्नड़ भाषा में लिखी गई एक किताब का विमोचन यहां कुछ हिंदू संगठनों के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया. सुधाकर एस. बी. द्वारा लिखित ‘‘इमरान खान ओंदु जीवंत दंत कथे’’ (इमरान खान एक जीवित लीजेंड) शीर्षक वाली किताब का विमोचन उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच. एन. नागमोहन दास द्वारा यहां गुरुवार शाम को किया जाना था.
हालांकि, हिंदू संगठनों के सदस्यों ने कन्नड़ और संस्कृति मंत्री वी. सुनील कुमार और पुलिस के पास इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करवाई और उनसे किताब के विमोचन को रोकने का अनुरोध किया. इसके बाद, कार्यक्रम के आयोजकों को इसे रद्द करने के निर्देश दिए. किताब के लेखक सुधाकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हां, किताब का विमोचन रद्द कर दिया गया है. निर्देशक ने हमें इसे रद्द करने के लिए कहा.’’ पत्रकारों को संबोधित करते हुए, हिंदू जनजागृति समिति के प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने कहा, पुलवामा हमला जिसमें 43 भारतीय सैनिक मारे गए थे, इमरान खान के कार्यकाल के दौरान हुआ था.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: हिन्दुओं के खिलाफ लगातार अत्याचार, कोर्ट ने नाबालिग लड़की को जबरन भेजा आश्रय गृह
उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में खान कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने और भारत विरोधी अभियान चलाने में भी शामिल रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘दुश्मन देश के प्रधानमंत्री का महिमामंडन करना राष्ट्र-विरोधी कार्य है. हम कार्यक्रम आयोजित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और किताब पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग करते हैं.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bengaluru News, Karnataka, New books, Vishwa hindu parishad
FIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 23:55 IST