Top ten news 15 February 2022 news goa Uttarakhand and UP elections lak

नई दिल्ली. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections 2022) के तहत कल उत्तराखंड और गोवा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया जबकि यूपी में दूसरे चरण के मतदान में 62 फीसदी से ज्यादा मतदान पड़ें. उत्तराखंड में भी 62.5 फीसदी मतदान हुआ. उत्तराखंड में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं गोवा में कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) भी कांटे का टक्कर दे रही है. इधर कोरोना संक्रमण के रोजाना नए मामलों में भारी कमी आई है. हिजाब विवाद पर देश में राजनीति जारी है और कर्नाटक के प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज आज से खुल रहे हैं. देश के कई राज्यों में कोरोना संबंधित प्रतिबंधों में ढील दी जाने लगी है. देश और दुनिया के 10 बड़ी खबरें आज यहां एक साथ आप पढ़ सकते हैं.
1. UP Election 2022: यूपी में दूसरे चरण में 62% मतदान, जानें क्या कहता है वोटिंग ट्रेंड?
उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव (UP Chunav) के दूसरे चरण में आज यानी 14 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर आज वोटिंग हुई. यूपी चुनाव के दूसरे चरण में 62 प्रतिशत मतदान हुआ और इस तरह से इस चरण में 586 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार लगभग 3 प्रतिशत कम मतदान हुआ. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
2. Uttarakhand Election: उत्तराखंड में 62.5% मतदान, 632 कैंडिडेट्स की किस्मत EVM में बंद, क्या टूटेंगे ये मिथक?
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections 2022) के लिए इस बार 62.5 फीसदी मतदान हुआ है. इसके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami), हरीश रावत (Harish Rawat), सतपाल महाराज समेत 632 कैंडिडेट्स की किस्मत ईवीएम में बदं हो गयी है. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
3. Assembly Elections Live Updates: गोवा में 78.94 प्रतिशत वोटिंग, सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र में 89 फीसदी से ज्यादा मतदान
गोवा विधानसभा (Goa Elections 2022 Live Updates) की 40 सीटों के लिए सोमवार को मतदान जारी है. वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand Elections Live Updates) में 70 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
4. कोरोना संक्रमण का ग्राफ हुआ डाउन, कई राज्यों ने हटाया नाइट कर्फ्यू, जानें अपने राज्य के नए निर्देश
देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का ग्राफ नीचे आ रहा है लेकिन अभी भी हर दिन हजारों की संख्या में केस सामने आ रहे हैं. इस बीच कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी आने के बाद कई राज्यों ने कोविड प्रतिबंधों (Covid19 Restrictions) को हटा कम कर दिया है. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
5.हिजाब मुद्दे पर कब आएगा फैसला? कर्नाटक HC में सुनवाई मंगलवार तक के लिए टली, याचिकाकर्ता ने कहा- सरकार का आदेश नासमझी भरा
हिजाब के मुद्दे (Hijab Row) को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) में जारी सुनवाई मंगलवार तक के लिए टल गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस मामले में सोमवार को बहस हुई. इसके बाद अदालत ने कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
6.कोरोना वायरस कभी खत्म नहीं होगा! वैज्ञानिकों की चेतावनी- नए वेरिएंट्स के कारण संक्रमण का खतरा रहेगा बरकरार
दुनिया के तमाम देश पिछले 3 सालों से कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के प्रकोप का सामना कर रहे हैं. हालांकि अब कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन वैज्ञानिकों (Scientist) ने चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं समझा जाए कि ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) कोरोना वायरस का आखिरी वेरिएंट होगा.(पूरी खबर यहां पढ़ें)
7. 12 से 18 साल के बच्चों के लिए एक और कोरोना वैक्सीन जल्द! DCGI से मांगी गई ‘कोर्बेवैक्स’ की मंजूरी
भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की विशेषज्ञ समिति ने सोमवार को 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 टीके ‘कोर्बेवैक्स’ (Coronavirus Vaccine Corbevax) का आपात इस्तेमाल करने की मंजूरी देने की अनुशंसा की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
8. RBI के डिप्टी गवर्नर ने क्रिप्टोकरेंसी को बताया पोंजी स्कीम से बदतर, कहा- बैन करना ही शायद सबसे बेहतर विकल्प
क्रिप्टोकरेंसी का कोई वास्तविक मूल्य (Intrinsic Value) नहीं है और यह किसी पोंजी स्कीम से भी बदतर हो सकती है. अच्छा है कि क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगा दिया जाए. ये कहना है भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर (T Rabi Sankar) का. उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध की वकालत करते हुए कहा शायद यही सबसे बेहतर विकल्प होगा. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
9. IND vs WI, T20 Series: टी20 सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, सुंदर बाहर, कुलदीप की खुली किस्मत
ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए. वॉशिंगटन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी की थी. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
10. VIRAL VIDEO: माधुरी दीक्षित और संजय कपूर ने पार्टी में किया अपने हिट गाने पर धमाकेदार डांस
संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. वे इस पोस्ट के जरिए दर्शकों को 90 के दौर में वापस ले जा रहे हैं. दरअसल, यह एक डांस वीडियो है, जिसमें संजय कपूर और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) फिल्म ‘राजा’ के हिट गाने ‘अंखियां मिलाऊं कभी अंखियां चुराऊं’ पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |