ukraine war 4 union ministers to travel neighbouring countries coordinate the evacuation mission of indian students

नई दिल्ली. यूक्रेन और रूस (Ukraine-Russia War)में युद्ध चरम पर है. इस बीच भारत की भी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि यूक्रेन में हजारों की संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. इनके डराने वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए अब मोदी सरकार (Evacuation Mission of Indian Students) ने नई रणनीति बनाई है. सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाईलेवल बैठक की, जिसमें कई केंद्रीय मंत्री और अधिकारी शामिल थे. बैठक में फैसला हुआ कि 4 कैबिनेट मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे. साथ ही वो वहां से चलाए जा रहे भारतीयों के निकासी मिशन को कोऑर्डिनेट करेंगे.
सरकारी सूत्रों ने आज कहा कि कुछ केंद्रीय मंत्री छात्रों को निकालने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों का दौरा कर सकते हैं. इसके कार्य के लिए बाहर जाने वाले मंत्रियों में हरदीप पुरी (Hardeep Singh Puri), ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia), किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) और वीके सिंह (Gen Retd. VK Singh) शामिल हैं. माना जाता है कि लगभग 16,000 छात्र यूक्रेन में बंकरों, बम आश्रयों या उनके छात्रावास के तहखाने में छिपे हुए हैं.
Ukraine-Russia War: यूक्रेन युद्ध के बीच ‘ट्रेन में लंगर’ का वीडियो आया सामने
बैठक में विदेश मंत्रालय के कई उच्च अधिकारी भी शामिल थे, जिन्होंने पीएम मोदी को जमीनी हालात के बारे में बताया. पीएम को ये भी जानकारी दी गई कि यूक्रेन के पड़ोसी देशों तक भारतीय छात्रों को बस, ट्रेन या अन्य साधनों से ले जाया जा रहा है. वहां से विशेष उड़ानों के जरिए उनको भारत लाया जा रहा.
रोमानिया, हंगरी, स्लोवाक गणराज्य और पोलैंड जैसे पड़ोसी देशों से छात्रों को निकालेन पर काम किया जा रहा है. हालांकि कई छात्र इन देशों के बॉर्डरों पर पहुंचने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं.
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शनिवार को ट्विटर पर कहा कि भारतीय नागरिकों को हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करके सरकारी अधिकारियों के साथ समन्वय किए बिना किसी भी सीमा चौकी पर नहीं जाना चाहिए. दूतावास ने कहा था कि सीमा चौकियों पर पहुंचने वालों को बिना बताए उनकी मदद करना मुश्किल है.
भारतीयों छात्रों के साथ हुई पिटाई
भारतीयों छात्रों को बुरी तरह पीटा यूक्रेन की सरकार ने भारतीय छात्रों की मदद का फैसला लिया था, लेकिन अब वहां के सुरक्षाबलों पर गंभीर आरोप लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोमानिया की सीमा पर बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पहुंचे थे, लेकिन उन्हें वहां पर एंट्री नहीं करने दी गई. साथ ही कुछ भारतीय छात्रों के साथ यूक्रेन के जवानों ने मारपीट की. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. छात्रों का आरोप है कि यूक्रेन में उनके साथ अब भेदभाव किया जा रहा है.
Ukraine-Russia War: हॉलैंड-जर्मनी के बाद अब अमेरिका भी यूक्रेन को देगा स्टिंगर मिसाइल
उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी
उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए तेजी से काम कर रही है. यूक्रेन के पड़ोसी देशों से उड़ानों की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को वतन वापस लाया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Modi government, Russia, Russia ukraine war, Ukraine