Amid Ukraine crisis Unvaccinated Indians without Covid 19 negative report can enter Delhi airport issued an advisory

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस (Ukraine-Russia Conflict) में जारी युद्ध के बीच विदेशों से आने वाले भारतीय नागरिकों (Indian Citizen) के लिए दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) ने संशोधित एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत जिन लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) नहीं हुआ है और जिन लोगों के पास कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है, वे लोग भी दिल्ली एयरपोर्ट पर आ सकते हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखते हुए कहा कि, “वे भारतीय नागरिक जिन्हें कोरोना का टीका नहीं लगा है और ना उन्हें कोविड -19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने की बाध्यता है. क्योंकि उन्हें मानवीय आधार पर प्रस्थान से पहले एयर सुविधा पर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने से छूट दी जाएगी और वे दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रवेश कर सकते हैं.”
Kind attention all passengers. #DelhiAirport #Ukraine #travelupdate pic.twitter.com/Wdtvxi5j5L
— Delhi Airport (@DelhiAirport) February 26, 2022
बता दें कि यूक्रेन और रूस में चल रहे सैन्य संघर्ष के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इसके लिए एयर इंडिया 4 उड़ानें संचालित कर रही है. इनमें दो उड़ानें रोमानिया की सीमा से होंगी और एक हंगरी से जबकि और रोमानिया से एक फ्लाइट मुंबई के लिए कई नागरिकों को लेकर उड़ान भर चुकी है.
इस यूक्रेनी सैनिक की शहादत की देश में चर्चा, पुल के साथ खुद को बम से उड़ाया, जानें क्यों?
यह फ्लाइट यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ मुंबई के लिए रवाना हुई है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि ‘हम प्रगति कर रहे हैं. हमारी टीमें 24 घंटे जमीन पर काम कर रही हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से हालात की निगरानी कर रहा हूं.’ यूक्रेन पर हुए रूसी हमले के बाद वहां पर भारी संख्या में भारतीय नागरिक फंस गए हैं. इनमें सबसे बड़ी संख्या स्टूडेंट्स की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |