Nawab malik admitted to jj hospital after complaining of stomach pain

मुंबई. ईडी की कस्टडी में रखे गए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को पेट में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. नवाब मलिक कल देर रात से ही पेट में दर्द की शिकायत कर रहे थे. जिसके बाद आज ईडी की टीम उन्हें चेकअप के लिए जेजे अस्पताल ले गई थी. जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच के बाद ईडी को उन्हें एडमिट कराने की सलाह दी. जिसके बाद नवाब मलिक को जेजे अस्पताल में एडमिट किया गया. नवाब मलिक को जेजे अस्पताल में एडमिट कराने को लेकर अस्पताल के डाक्टरों और ईडी (Enforcement Directorate) के अधिकारियों की बीच बहस भी हुई. इस मामले को देखने के लिए ईडी के तीन बड़े अधिकारी जेजे अस्पताल पहुंचे हैं.
मलिक के कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उनको इलाज के लिए सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मलिक को गिरफ्तार किया था और वह तीन मार्च तक उसकी हिरासत में हैं. मलिक के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि ‘नवाब मलिक साहब को चिकित्सा कारणों से जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ एक अधिकारी ने भी ये पुष्टि की है कि मलिक को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि ईडी की हिरासत के दौरान मलिक ने केंद्रीय एजेंसी के कर्मियों से स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं की शिकायत की. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता मलिक को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत के सामने पेश किया गया. जिसने उन्हें 3 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था. ईडी का कहना है कि ये जांच भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम, उसके सहयोगियों और मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़ी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dawood ibrahim, Enforcement directorate, Money Laundering, Mumbai, Nawab Malik