Odisha police arrested sister of fake doctor who married 18 women from different states

नई दिल्ली. कई राज्यों की 18 महिलाओं को धोखा देकर शादी (Marriages) रचाने वाले ओडिशा (Odisha) के डॉक्टर की बहन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर इन शादियों के मामले में शामिल होने का आरोप है. रमेश चंद्र स्वान (Ramesh Chandra Swain) नाम का यह आरोपी खुद को डॉक्टर बताता था. वह स्वास्थ्य मंत्रालय और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का वरिष्ठ अफसर होने की झूठी बात बताकर कई राज्यों की 18 महिलाओं से शादी कर चुका है. इन शादियों के जरिये उसने लाखों रुपये भी ऐंठे हैं. उसे ओडिशा पुलिस 14 फरवरी को ही गिरफ्तार कर चुकी है.
मामले में भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दास ने बताया कि केस की जांच में यह बात भी सामने आई थी कि रमेश की बहन ने भी उसे इन कई शादियों में मदद की थी. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये रमेश की बहन से पूछताछ की गई थी. इसमें उसने अपनी भागदारी को कबूल कर लिया था. जब रमेश शादी करता था तो उसकी बहन उसकी फर्जी पहचान को सच साबित करने में मदद करती थी.
पुलिस ने यह भी बताया है कि रमेश की बहन उसकी सभी शादियों में शामिल हुई थी. ऐसे में पुलिस ने शिकायतकर्ताओं से उस सामान की सूची मांगी है, जिन्हें उसकी बहन को तोहफे के तौर पर दिया गया था. इस पूरी जांच में रमेश की बहन के पति पर भी इस मामले में शामिल होकर मदद करने का शक है. उसे भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वह फरार है.
डीसीपी ने जानकारी दी है कि पुलिस को रमेश की धोखाधड़ी को लेकर पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्यों से शिकायते मिली हैं. उन्हें कोलकाता के एक बिजनेसमैन ने फोन पर शिकायत की थी कि रमेश ने उससे कुछ मशीनें भी ली थीं, जिनका भुगतान उसने नहीं किया. उसने इन्हें यह कहकर लिया था कि ये मशीनें केंद्र सरकार ले रही है.
पुलिस ने पटकुरा में रमेश के पॉल्ट्री फार्म में छापेमारी करके ऐसी 6 मशीनें जब्त की हैं. इस केस को स्थानीय पुलिस थाने में आगे की जांच के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें कि रमेश ने कई मैट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिये 18 महिलाओं से शादी कर धोखाधड़ी की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |