Robbery in former cm chandrasekhar prasad singh ancestral house thieves took away valuables worth 5 lakh nodmk8

जमुई. बिहार के जमुई (Jamui) में अपराधी बेखौफ हैं. इतना कि वो पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) के बंद पड़े घर को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर प्रसाद सिंह (Chandrasekhar Prasad Singh) के मलयपुर स्थित पैतृक घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर लाखों का सामान चुरा लिया. पूर्व सीएम के बंद पड़े घर का ताला तोड़ कर चोर अंदर दाखिल हुए और पांच लाख की संपत्ति लेकर रफूचक्कर हो गए. चोरी का पता बुधवार को लोगों को तब चला जब उन्होंने देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने अलमारी को तोड़ कर आभूषण और कपड़े पर हाथ साफ कर लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह के पैतृक आवास में बीते दो साल से कोई रह नहीं रहा है, यहां ताला लगा हुआ था. घर की निगरानी की जिम्मेदारी एक व्यक्ति को दी गई थी. मगर अज्ञात बदमाशों ने दरवाजा पर लगे ताला को तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. पूर्व मुख्यमंत्री के बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरी होने से सभी हैरान हैं. चंद्रशेखर प्रसाद सिंह का परिवार राजधानी पटना में रहता है. उनकी पत्नी मनोरमा सिंह बांका की पूर्व सांसद रह चुकी हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे हिमांशु शेखर ने बताया कि हम लोगों का पूरा परिवार पटना में रहता है. पैतृक घर की देखभाल के लिए हमने यहां एक व्यक्ति को नियुक्त किया था, जो बाहर से घर की निगरानी करता है. बुधवार को जब हम अपने पैतृक घर आए तो हमने देखा कि सभी सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है, साथ ही अलमारी और दरवाजा टूटा हुआ है. हमने अपने घर का मुआयना किया तो कई सामान गायब मिले जिसमें कुछ गहने, बनारसी साड़ी, कांसा-पीतल के बर्तन, किचन का पूरा सामान, जमीन के जरूरी दस्तावेज और एक जनरेटर शामिल है.
घटना के संबंध में मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना परिवार के द्वारा दी गई है. पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है.
आपके शहर से (जमुई)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Looting and robbery, Theft