Regular international flights likely to restart from march 15

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद से करीब 2 सालों तक निलंबित रहने के बाद अब इंटरनेशल फ्लाइट्स (International Flights) 15 मार्च से फिर से नियमित तौर पर शुरू होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, अधिकारी स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसिजर का पालन करेंगे जो विदेशी आगमन और प्रस्थान के लिए भारतीय हवाई अड्डों (Indian Airports) पर लागू है.
बताया जा रहा है कि नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने का फैसला नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोविड के मामलों में गिरावट के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय से परामर्श के बाद लिया है. हालांकि इस बारे में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
सूत्रों ने कहा कि, हालांकि नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च से फिर से शुरू होंगी लेकिन विदेशी नागरिकों के आगमन को लेकर जारी दिशा-निर्देश जो कि 14 फरवरी से लागू हैं उनका पूर्व की तरह पालन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: हवाई यात्रा में दिखा कोरोना की तीसरी लहर का असर, जानें जनवरी में कितने घटे पैसेंजर?
इससे पहले कहा गया था कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 28 फरवरी तक लागू रहेगा. जो कि 23 मार्च 2020 से COVID संकट के कारण लगाया गया था. हालांकि जुलाई 2020 से एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत और लगभग 40 देशों के बीच स्पेशल पैसेंजर फ्लाइट्स जारी हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 फरवरी को विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं और 7 दिन का होम क्वारंटाइन और 8वें दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया. इसके अलावा जोखिम श्रेणी में शामिल देशों को हटा दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronvirus, International flights