KL Rahul remains 4th, Kohli static on 10th in T20 rankings – ICC T20I रैंकिंग में केएल राहुल चौथे और विराट कोहली 10वें स्थान पर बरकरार


केएल राहुल और विराट कोहली
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और टीम के साथी विराट कोहली बुधवार को जारी ताजा ICC पुरुष T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में क्रमश: चौथे और 10वें स्थान पर काबिज हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष स्थान पर कायम हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान गिरकर सातवें स्थान पर आ गए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे एक पायदान के फायदे से छठे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की सूची में टॉप-10 में कोई भारतीय नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
वनडे रैकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्लेबाजी में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर कायम हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर चल रहे हैं। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की रैंकिंग में सुधार हुआ है। सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 64 और अय्यर ने तीसरे वनडे में 80 रन बनाकर भारत की सीरीज में 3-0 से जीत में अहम भूमिका निभायी थी।
ऋषभ पंत ने भी तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ा था जिससे वह 469 अंकों के साथा 71वें स्थान पर पहुंच गये हैं। गेंदबाजों की सूची में भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह सातवें स्थान पर बने हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा 50 स्थान की छलांग लगाकर 44वें स्थान पर पहुंच गये हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि बांग्लादेश के स्टार शाकिब अल हसन आलराउंडरों की सूची में चोटी पर हैं।
(With Bhasha inputs)