Respect Langer, but not my call whether he should continue as coach: pat Cummins /कोच जस्टिन लैंगर के कार्यकाल में विस्तार से पहले प्रदर्शन की समीक्षा को कमिंस ने ठहराया सही


Justin Langer
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का कार्यकाल बढाने से पहले उनके प्रदर्शन की समीक्षा करने के क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई के फैसले में कोई बुराई नहीं है क्योंकि नियमित अंतराल पर खिलाड़ी भी इस प्रक्रिया से गुजरते हैं। लैंगर के कोच रहते ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज जीती और पहली बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनके कार्यकाल के विस्तार पर फैसला लेने पर शुक्रवार को विचार करेगा। कमिंस ने कहा कि लैंगर के साथ काम करने में मजा आया लेकिन कोच के प्रदर्शन की भी समीक्षा का फैसला सही है।
यह भी पढ़ें- Live Streaming Sri Lanka U19 vs Pakistan U19: जानें कब, कहां और कैसे देखें श्रीलंका बनाम पाकिस्तान ऑनलाइन लाइव मैच
उन्होंने ‘सिडनी मार्निेंग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘ यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथ में है। लैंगर ने अपना काम बखूबी किया है और वह चार साल से पद पर हैं। उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है और इस समय उसकी समीक्षा हो रही है। इसमें कोई बुराई नहीं है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेटरों के प्रदर्शन की भी हमेशा समीक्षा होती है। यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फैसला है और हमें इंतजार करना होगा।’’