Russia Kremlin Says Premature To Organize between Biden Putin Summit On Ukraine Crisis

नई दिल्ली: यूक्रेन (Ukraine Crisis) के साथ बढ़ते तनाव के बीच क्रेमलिन ने सोमवार को कहा कि रूसी और अमेरिकी राष्ट्रपतियों के बीच इस समय एक शिखर सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा करना जल्द बाजी होगा क्योंकि पेरिस ने यूक्रेन विवाद को शांति तरीके से हल करने के लिए एक बैठक करने की संभावना जताई है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (vladimir putin) के बीच मीटिंग के लिए एक समझौता किया गया है. इस समझौते में यह शर्त रखी गई है कि मास्को को यूक्रेन में सेना भेजने से पीछे हटना होगा.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा, किसी भी प्रकार के शिखर सम्मेलन के आयोजन के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी. पेसकोव ने कहा, कि फिलहाल अभी दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के स्तर पर बातचीत जारी रखी जानी चाहिए, और अभी राष्ट्रपति शिखर सम्मेलन के लिए कोई ठोस योजना नहीं है.
क्रेमलिन ने कहा कि यदि भविष्य में जरूरत पड़ी तो निश्चित रूप से रूसी और अमेरिकी राष्ट्रपति टेलीफोन कॉल या फिर किसी अन्य तरीकों से जुड़ने का फैसला कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि दोनों राष्ट्र के प्रमुख इसे उचित समझे तो एक बैठक संभव हो सकती है.
पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि अलगाववादियों और यूक्रेन की सेना के बीच ताजा लड़ाई ने जमीनी स्थिति को पहले से कई गुना ज्यादा तनावपूर्ण बना दिया है. उन्होंने ने कहा, हम इस समय यूक्रेनी सेना की तरफ से उकसाने वाली कार्रवाई के बारे में बात रहे हैं जिससे लाखों नागरिकों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है.
गौरतलब है कि रूस ने रविवार को यूक्रेन की उत्तरी सीमाओं के पास सैन्य अभ्यास बढ़ा दिया था। उसने यूक्रेन की उत्तरी सीमा से लगे बेलारूस में करीब 30,000 सैनिकों की तैनाती की है। साथ ही यूक्रेन की सीमाओं पर 1,50,000 सैनिकों, युद्धक विमानों और अन्य साजो-सामान की तैनाती कर रखी है। कीव की आबादी करीब 30 लाख है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Joe Biden, Ukraine, Vladimir Putin