Traders angry on us trade representative calls delhi palika bazar tank road market heera panna and kidderpore markets notorious dlpg

नई दिल्ली. हाल ही में यूएसटीआर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट पर अब भारत के व्यापारियों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. इस रिपोर्ट में भारत के बाजारों को कुख्यात कहा गया है. इन बाजारों में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के 4 बाजार शामिल हैं. यूएसटीआर की इस रिपोर्ट पर व्यापारियों के प्रमुख संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने साफ साफ कहा कि यूएसटीआर अपने अधिकार क्षेत्र से आगे बढ़ गया है. इसे अमेरिका के अलावा किसी भी अन्य देश के किसी भी बाजार को खराब कहने का कोई अधिकार नहीं है.
कैट की ओर से बताया गया कि यूएस ट्रेड रिप्रेजेन्टेटिव ने 4 भारतीय बाजारों, मुंबई में हीरा पन्ना बाजार, दिल्ली में पालिका बाजार और टैंक रोड कपड़ा मार्केट और कोलकाता में किडरपुर को कुख्यात बताया है. जिस पर व्यापारी नाराज हो गए हैं. कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने यूएसटीआर की रिपोर्ट पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यूएसटीआर द्वारा इन बाजारों में पर्याप्त ट्रेडमार्क जालसाजी या कॉपीराइट चोरी में शामिल होने या सुविधा प्रदान करने का आरोप लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को भारत या भारत के विभिन्न बाजारों में आने के लिए हतोत्साहित करने के लिए अमेरिकी एजेंसी ने ये रणनीति अपनाई है. बिना किसी ठोस सबूत के ये रिपोर्ट निराधार है और कैट ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. भरतिया और खंडेलवाल ने कहा कि कैट नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के साथ अपनी नाराजगी दर्ज करेगा और उसने अपनी कानूनी टीम को कानूनी कोण से मामले की जांच करने के लिए कहा है और अगर कानूनी टीम द्वारा सलाह दी जाती है तो वह अदालत जाने से भी नहीं हिचकिचाएगा.
भरतिया और खंडेलवाल दोनों ने दृढ़ता से कहा कि दुनिया पूरी तरह से जानती है कि अमेरिकी कंपनियां दुनिया भर में अपनी व्यावसायिक गतिविधियों में किस तरह से कदाचार में लिप्त हैं. कई अमेरिकी कंपनियों को विभिन्न देशों में दंडित किया गया है और यहां तक कि अमेरिका के भीतर भी इन कंपनियों को अक्सर अमेरिका के विभिन्न राज्यों द्वारा दंडित किया जाता है. इसलिए यूएसटीआर के लिए यह बेहतर होगा कि वह उपदेश देने के बजाय अपने देश पर ध्यान केंद्रित करें. ये रिपोर्ट झूठ का एक बंडल है जिसका कोई विश्वसनीय सबूत नहीं है और इसे यूएसटीआर के प्रमाण पत्र के रूप में नहीं लिया जा सकता है. भारतीय बाजारों को यूएस टीआर सहित किसी से किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business, Confederation of All India Traders, Market, Textiles