Army bans 5 breeds of pet dogs in Army Cantt community area action will be taken against violation of rules

नई दिल्ली: अगर आप भी कुत्ते पालने के शौकिन हैं और आपने रॉटवीलर, पिट बुल अमेरिकन बुल डॉग, बुल मास्टिफ या फिर जर्मन शेफर्ड (Rottweiler, Pit Bull, American Bull Dog, Bull Mastiff and German Shepherd) में से कोई एक का अपने घर में पाल रखा है, तो जरा सावधान रहें. पिछले साल 29 दिसंबर 2021 को दिल्ली के प्रताप चौक एरिया में रहने वाले एक सैन्य अधिकारी के 5 साल के बेटे पर उसी मोहल्ले में रहने वाले एक अन्य सैन्य अधिकारी के रॉटवीलर नस्ल के कुत्ते ने हमला कर दिया था. इस हमले में वह बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था. इसी घटना को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना (Indian Army) ने दिल्ली कैंट के अंदर कम्युनिटी एरिया में खतरनाक और क्रूर कुत्तों के पालने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
सेना ने जारी किया सर्कुलर
सेना ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि दिल्ली छावनी में सामुदायिक क्षेत्रों में रहने वाले लोगों 5 नस्लों के कुत्ते यानी- रॉटवीलर, पिट बुल अमेरिकन बुल डॉग, बुल मास्टिफ और जर्मन शेफर्ड को पालने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस सर्कुलर में बच्चे पर हमले की घटना का भी जिक्र किया गया है.
दिशा-निर्देश का पालन करना जरूरी
सर्कुलर के मुताबिक इस एरिया में रहने वाले जिन लोगों के घरों या बंगले के अंदर कुत्ते हैं, वहां पर गेट के पास चेतावनी का बोर्ड लगाना होगा. नियम के मुताबिक अगर किसी ने दिशा-निर्देश का उल्लंघन किया, तो उसके खिलाफ पुलिस रिपोर्ट तैयार की जाएगी और दोषी पाए जाने पर पालतू कुत्ते को सैन्य क्षेत्र से बाहर ले जाने की सिफारिश की जाएगी.
पालतू कुत्तों का टीकाकरण
सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि पालतू कुत्तों का टीकाकरण किया जाना चाहिए और पालतू जानवरों की गंभीरता/क्रूरता का आकलन आरवीसी प्रतिनिधि द्वारा किया जाना चाहिए. बाहर जाते समय पालतू कुत्तों को ठीक से पट्टा बांधकर रखना चाहिए.
सूत्रों के मुताबिक, ये निर्देश दिल्ली छावनी क्षेत्र के लिए जारी किया गया है. और निकट भविष्य में इसके दायरे में देशभर के 62 छावनी बोर्डो के तहत आने वाले रिहायशी इलाकों को भी लाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dog Breed, Indian army