Weather update imd alert 5 days rain in southern states snowfall in mountains mausam news

नई दिल्ली. देश के अधिकांश राज्यों में इन दिनों भी सर्दी (Winter) का दौर जारी है. हालांकि दिन में सूर्य के तेज निकलने से तापमान (Weather Update) में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इससे लोगों को राहत मिल रही है. इस बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उत्तर के पहाड़ी इलाकों में मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी होने का भी अनुमान है. इन इलाकों में बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार तटीय तमिलनाडु के ऊपर तेज उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण तमिलनाडु और केरल में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश हो सकती है. वहीं लक्षद्वीप में अगले 2 दिनों तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले पांच दिनों तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद के अधिकांश इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी.
यह भी कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में 18 से 20 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का दौर रहेगा. वहीं उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 20 फरवरी को बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
अगले 3 दिनों तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी तूफान और गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी दी गई है. वहीं अगले 24 घंटे में अंडमान और निकोबार में भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों में अगले पांच दिन बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड में 20 फरवरी को बारिश हो सकती है. वहीं मध्य प्रदेश में 18 से 19 फरवरी और छत्तीसगढ़ में 19 और 20 फरवरी तक बारिश हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IMD alert, Weather Alert