Manipur assembly elections kiren rijiju shared food video of manipur

इंफाल. मणिपुर में विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Elections) 28 फरवरी और 5 मार्च को होने है. भाजपा शासित इस राज्य में जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. अमित शाह, जेपी नड्डा मणिपुर पहुंच रहे हैं. इसी के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू (Kiren Rijiju) भी मणिपुर पहुंचे. जहां उन्होंने चुनाव प्रचार के साथ-साथ वहां के पारंपरिक व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया. रिजीजू ने अपने खाने का एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा.
रिजीजू ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके लिए खाना भी परोसा गया है. रिजीजू इस वीडियो में खाने से पहले होटल स्टाफ से सारी डिशेज़ की जानकारी लेते हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, ‘चुनाव महत्वपूर्ण हैं लेकिन भोजन आवश्यक है. जब आप मणिपुर में हैं तो पारंपरिक मणिपुरी थाली खाते हैं जिसे केले के पत्तों पर परोसा जाता है. साइड डिश में विभिन्न प्रकार की ऊटी, उबली हुई सब्जियां, अचार, सरसों का पेस्ट और इरोम्बा (किण्वित मछली, आलू, झींगा, मशरूम, लाल मिर्च आदि) शामिल हैं.
Elections are crucial but food is essential. When in Manipur eat Traditional Manipuri Thali – served on banana leaves. Side dishes include a variety of ooty, boiled vegetables, pickles, mustard paste and iromba (fermented fish, potatoes, shrimps, mushrooms, red chillies etc). pic.twitter.com/8vfZFDTmoz
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 13, 2022
इस वीडियो को देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा. इसके साथ ही रिजीजू ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें वे खाने लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. रिजीजू ने एक और ट्वीट किया जिसमें वह इस खाने का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. रिजीजू ने लिखा, “बहुत व्यस्त चुनाव प्रचार के बाद, मैंने शानदार मणिपुरी व्यंजन का स्वाद चखा!”
बता दें मणिपुर में एन बीरेन सिंह बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. राज्य में फिर से सत्ता में वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले कई दिनों से भाजपा के तमाम बड़े नेता राज्य में बीरेन सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं.
बता दें मणिपुर में 28 फरवरी और 5 मार्च को दो चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |