Charanjit Singh Channi in Varanasi Reached Ravidas Temple

वाराणसी. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) बुधवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे. उन्होंने संत गुरु रविदास जयंती के मौके पर मंदिर में पूजा की. इस दौरान उन्होंने मंदिर में चल रहे कीर्तन भी सुने. चन्नी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी आज रविदास मंदिर पहुंचेंगे. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ पूर्णिमा पर रविदास जयंती मनाई जाती है. उन्हें रविदासिया समुदाय का संस्थापक माना जाता है.
खास बात है कि रविदास जयंती के चलते ही पंजाब विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख में बदलाव किए गए थे. राज्य के कई सियासी दलों ने आयोग से तारीख बदलने की मांग की थी. जिसके बाद एक चरण के मतदान को 14 फरवरी के स्थान पर 20 फरवरी को आयोजित कराने का फैसला लिया गया था. आयोग ने पंजाब के अलावा मणिपुर में भी तारीख बदलने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें: Harish Rawat ने खोला दिल: ‘रामनगर सीट से लड़ना चाहता था’, ‘अगर कांग्रेस इस बार हारी तो 2027…’
चन्नी ने किया था मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग का समर्थन
भाषा के अनुसार, अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा था कि 10 से 16 फरवरी तक राज्य से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के श्रद्धालुओं के उत्तर प्रदेश के बनारस जाने की संभावना है. ऐसे में इस समुदाय के कई लोग राज्य विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे. बसपा की पंजाब इकाई के प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी ने सबसे पहले मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने आयोग से 14 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को मतदान कराने का अनुरोध किया था.
कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार हैं चन्नी
पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस ने चन्नी को सीएम चेहरे बनाया है. राहुल गांधी ने हाल ही में लुधियाना में इसकी घोषणा की थी. खास बात है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और चन्नी के बीच सीएम पद को लेकर तनाव की खबरें सामने आई थी. हालांकि, सिद्धू का कहना था कि वे ‘राहुल गांधी के फैसले को मानेंगे.’ बीते साल कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद चन्नी को प्रदेश की कमान सौंपी गई थी.
आपके शहर से (वाराणसी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Charanjit Singh Channi