राष्ट्रीय
'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' में सीमा पर फोकस जरूरी, चीन को रोकने के लिए ऐसे हो योजना निर्माण

Vibrant Villages programme: बजट भाषण में सीतारमण ने कहा कि इस प्रोग्राम में, ‘गांव की बुनियादी सुविधाओं, आवास, पर्यटन केंद्रों के निर्माण, सड़क संपर्क, विकेंद्रित नवीकरणीय ऊर्जा की व्यवस्था है, दूरदर्शन और शिक्षण चैनलों के लिए ‘डाइरेक्ट टू होम एक्सेस’ की व्यवस्था और आजीविका सृजन के लिए सहायता जैसे कार्य आएंगे.’ सभी सीमा इलाकों को कवर करने वाले मौजूदा BADP में भी इस तरह के आदेश शामिल हैं. इसे गृहमंत्रालय की तरफ से राज्य सरकारों के जरिए लागू कराया गया है.