Global NCAP Crash Test: रेनो किगर को एडल्ट सेफ्टी में मिली 4 स्टार रेटिंग


Renault Kiger
Highlights
- रेनो की चार मीटर से कम की कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘किगर’ 5 स्टार NCAP रेटिंग मिली
- एनसीएपी की वाहन सुरक्षा रेटिंग में पांच स्टार जहां सर्वोच्च अंक होते है
- किगर का आगे के दो ‘एयरबैग’ और एबीएस के साथ परीक्षण किया गया था।
नयी दिल्ली। फ्रांस की कार कंपनी रेनो की चार मीटर से कम की कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘किगर’ को वयस्कों की सुरक्षा के लिहाज से ग्लोबल एनसीएपी सुरक्षा में चार सितारा (स्टार) रेटिंग मिली है। एनसीएपी की वाहन सुरक्षा रेटिंग में पांच स्टार जहां सर्वोच्च अंक होते है, वही शून्य रेटिंग सुरक्षा के लिहाज से सबसे कम अंक होते है।
रेनो इंडिया के भारतीय परिचालन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलपल्ले ने एक बयान में कहा, ‘‘रेनो के लिए सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। हमारे सभी उत्पाद भारतीय नियामक प्राधिकरणों द्वारा निर्धारित आवश्यक सुरक्षा मानकों को पूरा करते हैं और उससे अधिक हैं।’’
उन्होंने कहा कि ग्लोबल एनसीएपी द्वारा चार स्टार रेटिंग तकनीकी रूप से उन्नत उत्पादों को लाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ग्लोबल एनसीएपी के अनुसार, किगर का आगे के दो ‘एयरबैग’ और एबीएस के साथ परीक्षण किया गया था।