Punjab elections BJP release manifesto 300 unit electricity free for all

नई दिल्ली. पंजाब चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने कहा है कि पंजाब चुनाव जीतने पर सभी को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जायेगी. इसके ऊपर यूनिट होने पर 3 रूपये प्रति यूनिट का चार्ज लगेगा. इसके अलावा इंडस्ट्रीज के लिए सिर्फ 4 रुपये प्रति यूनिट ही बिजली की दर होगी. बीजेपी के संकल्प पत्र में कहा गया है कि पंजाब में चुनाव जीतने पर अगले पांच साल तक पंजाब के इन्फ़्रास्ट्रक्चर के 1 लाख करोड़ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
बीजेपे के संकल्पपत्र में कहा गया है कि जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम जमीन हैं, उनका किसान ऋण माफ कर दिया जाएगा. इसके अलावा एससी, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के पुराने 50 हज़ार रुपये तक के क़र्ज़े को माफ़ कर दिया जाएगा.
चार हजार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता
बीजेपी ने कहा है कि अगर उनकी सरकार राज्य में बनती है तो सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत का रिज़र्वेशन दिया जाएगा. इसके अलावा लोगों को साल में 150 घंटों के काम की गारंटी दी जायेगी. ऐसे युवाओं को जिनको नौकरी नहीं मिलती उनको बेरोज़गारी भत्ते के तौर पर 4000 प्रतिमहीना दिया जायेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AAP, Assembly Elections 2022, BJP, Congress, Punjab assembly elections