Twitter shutdown twitter down for a brief spell as users around the world report outages

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर शुक्रवार देर रात अचानक डाउन (Twitter shutdown) हो गया. ट्विटर के डाउन (Twitter down) होते ही सोशल मीडिया में इसको लेकर सवाल जवाब शुरू हो गए और इसको यूज करने वालों के बीच एक बहस शुरू हो गई. हालांकि यह पूरी तरह से शटडाउन (Twitter Outages) नहीं हुआ था लेकिन यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
Twitter Is Down for Many Users in U.S. and Internationally https://t.co/j1js85VDlX
— Variety (@Variety) February 11, 2022
ट्विटर पर ही लोग एक दूसरे से पूछने लगे कि क्या ट्विटर डाउन है. देखते देखते सवालों की एक लंबी झड़ी लग गई. फिलहाल अभी इस समस्या को लेकर कंपनी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है कि ट्विटर पर यह समस्या क्यों आई और इसे कब तक ठीक कर लिया जाएगा.
रॉयटर्स की खबर के अनुसार ट्विटर और सोशल मीडिया साइटों पर टेक्निकल प्रॉब्लम्स पर नजर बनाए रखने वाली डाउनडिटेक्टर डॉट काम ने इसे लेकर कहा है कि अभी ऐसी जानकारियां मिल रही हैं कि दुनिया भर में हजारों यूजर्स ट्विटर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Social media, Twitter