Uttarakhand Elections 2022 Pushkar Singh Dhami News Nitin Gadkari Update

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का मानना है कि उत्तराखंड चुनाव (Uttarakhand Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास अच्छा मौका है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में पार्टी को 100 प्रतिशत अच्छे नतीजे मिलेंगे. इस दौरान उन्होंने सीएम उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा. साथ ही गडकरी ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए हरक रावत के मुद्दे पर भी बात की.
हरक रावत के कांग्रेस में जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीतिक मजबूरियों, विरोध, सीमाओं का खेल है और कुछ लोग आते-जाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से राजनीति, विचारधारा आधारित राजनीति नहीं है, देश में सुविधा की राजनीति बहुत मजबूत है और यही समस्या है कि लोग पार्टियां छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी विचारधारा में अंतर हो तो मैं समझता हूं. गडकरी ने बताया कि मतभिन्नता समस्या नहीं है, बल्कि विचार शून्यता समस्या है.
उन्होंने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र की बड़ी परेशानियों में से एक है. हमें अपनी राजनीतिक को विचारधारा आधारित बनाना होगा. लेकिन आज कोई विचारधारा नहीं है. भाजपा नेता ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि क्यों लोग पार्टी क्यों छोड़ रहे हैं, मैं कभी नहीं समझ पाया कि क्यों लोक पार्टी में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा इसे सुविधा की राजनीति समझा है, जो लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है.
यह भी पढ़ें: चुनावी मौसम में सभी पार्टियां इन दिनों पेंशन-योजनाओं की बातें क्यों कर रही हैं, 5-प्वाइंट में जानिए
हरीश रावत को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने जवाब दिया कि मुझे समझ नहीं आता कि जब हरीश रावत इतने सक्षम व्यक्ति हैं, तो कांग्रेस उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित क्यों नहीं कर रही है? गडकरी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्या राजनीति है, लेकिन अंत में मुझे लगता है कि उत्तराखंड में बीजेपी के पास अच्छा मौका है.
सीएम धामी का तारीफ
भाजपा नेता ने मौजूदा सीएम धामी की भी काफी तारीफ की. राज्य में दो मुख्यमंत्री बदलने क सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे जो अनुभव हुआ, वह यह है कि लोगों के मन में नए सीएम की अच्छी छवि है. उन्होंने कहा कि वे युवा हैं, गतिशील हैं और पहल कर रहे हैं. और उनके पास विजन है, जो उत्तराखंड में स्थिति को बदल सकता है. गडकरी ने बताया कि एक और बड़ा कारण यह है कि वे अच्छे इंसान हैं, लोगों की पहुंच उन तक है और वे लोगों को सुनते हैं. उन्होंने कहा कि वे विनम्र है, जो उनकी अहम ताकत है. और पार्टी की ताकत भी यही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में उनकी स्वीकार्यता हर दिन बढ़ रही है.
आपके शहर से (देहरादून)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, Nitin gadkari, Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand elections