Assembly elections 2022 nitin gadkari on election hijab row tesla controversy

नई दिल्ली. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने उत्तर प्रदेश और गोवा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत का दावा किया है. CNN-NEWS18 से बातचीत में उन्होंने यूपी में कानून और व्यवस्था में बदलाव और विकास को बड़ा कारण बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि गोवा में आम आदमी पार्टी की मौजूदगी भी भाजपा को जीतने में मददगार साबित होगी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने भारत में टेस्ला और कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद पर भी चर्चा की.
गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जाट भाजपा के साथ रहेंगे और दावा किया कि योगी आदित्यनाथ सरकार सत्ता में वापस लौटेगी. वहीं, गोवा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि आप कांग्रेस के समर्थन को कम कर रही है और वोट बांट रही है, जो भाजपा की जीत का रास्ता तैयार करने का एक बड़ा कारण होगा. यूपी में पहले चरण के लिए गुरुवार को पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. जबकि, गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: करनाल: चढूनी ग्रुप के प्रधान समेत 45 किसानों ने दिया इस्तीफा, गुरनाम सिंह की इस बात से थे खफा
टेस्ला का भारत में स्वागत है- गडकरी
गडकरी ने कहा कि टेस्ला का भारत में स्वागत है, लेकिन एलन मस्क का चीन में गाड़ियों का उत्पादन करने और भारत में बेचने का उपाय ‘पच’ नहीं रहा है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने टेस्ला के भारत प्रमुख से भी मुलाकात की थी. उन्होंने बताया कि इस दौरान कंपनी को भारत में उत्पादन के लिए प्लांट स्थापित करने को लेकर समझाने की कोशिशें की गईं.
हिजाब विवाद पर क्या बोले मंत्री
कर्नाटक में दिसंबर से शुरु हुआ हिजाब पहनने का विवाद अब पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले पर गडकरी ने कहा कि ऐसी छोटी घटनाएं समाज के लिए अच्छी नहीं हैं, सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए है. खास बात है कि साक्षात्कार के दौरान केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक के अपने दिनों का गाना ‘संस्कृति सबकी एक चिरंतन…’ भी दोहराया और कहा कि समाज में धार्मिक सद्भावना बनी रहनी चाहिए. कर्नाटक में सरकार के ड्रेस कोड के खिलाफ दायर याचिकाओं पर हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होनी है. साथ ही हिजाब विवाद के मुद्दे पर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, BJP, Nitin gadkari, Tesla