Vidhan Sabha Budget Session Gehlot government to be answer opposition attacks with issues of inflation unemployment rjsr

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र (Vidhan Sabha Budget Session) आज से शुरू होगा. इस बार बजट सत्र काफी हंगामेदार रहने की संभावना है. रीट के साथ ही किसानों की जमीन नीलामी, दुष्कर्म के मामलों और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विपक्ष सदन में सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. वहीं सत्ता पक्ष भी सदन में विपक्ष को करारा जवाब देने की तैयारी कर चुका है. विधायकों को एकजुट होकर विपक्ष के हमलों का जवाब देने को कहा गया है. बजट सत्र की चुनौतियों को भांपते हुए ही जयपुर में कांग्रेस और समर्थक विधायकों विधायकों का चिंतन शिविर आयोजित किया गया था.
सदन में फ्लोर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभालने वाले सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का कहना है कि सरकार सत्र को लेकर पूरी तरह से तैयार है. सदन में सत्ता पक्ष के सभी विधायक मौजूद रहेंगे और विपक्ष को जवाब देंगे. सत्ता पक्ष का कहना है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. केवल माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है.
विधायकों की नाराजगी दूर करने का किया गया है प्रयास
कांग्रेस की ओर आयोजित चिंतन शिविर में सदन में एकजुटता दिखाने का मैसेज दिया गया है. सदन में सरकार को निर्दलीय और सत्ता पक्ष का समर्थन कर रहे अन्य दलों के विधायकों का भी साथ मिलने की उम्मीद है. पार्टी को आशंका थी कि सत्ता पक्ष के ही कुछ विधायक सदन में सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. लिहाजा चिंतन शिविर के जरिए विधायकों की नाराजगी दूर करने का भी प्रयास किया गया.
सत्ता पक्ष ने किया ये दावा
सत्ता पक्ष अब दमदार तरीके से कह रहा है कि सदन में विपक्ष को हावी नहीं होने दिया जाएगा. खास तौर से जब विपक्ष रीट और लॉ एंड ऑर्डर जैसे मुद्दे उठाएगा तो तो सत्ता पक्ष इनका जवाब बेरोजगारी, महंगाई और केंद्र सरकार की विफलताओं के मुद्दे उठाकर देगा. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि सदन में विपक्ष की बोलती बंद हो जाएगी.
सदन में हंगामा होना लगभग तय है
सत्ता पक्ष भले ही विपक्ष को सदन में करारा जवाब देने की बात कह रहा हो लेकिन हकीकत यह है कि सत्ता पक्ष सदन में घिरने को लेकर आशंकित है. सदन में अगर सत्ता पक्ष ने एकजुटता नहीं दिखाई तो सरकार मुश्किलों में नजर आएगी. क्योंकि विपक्ष ने भी सदन में सरकार को घेरने की तगड़ी रणनीति बना रखी है. दोनों पक्षों की तैयारियों को देखते हुये साफ नजर आ रहा है कि इस सत्र में सदन में हंगामा होना लगभग तय है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP Congress, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan vidhan sabha