शंघाई कारपोरेशन की बैठक में भारत की चीन को दो टूक, LAC पर एकतरफा बदलाव स्वीकार नहीं

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर बताया है कि चीनी विदेश मंत्री के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से जुड़े मसले पर चर्चा हुई. बैठक में रेखांकित किया गया कि एकतरफा स्टेटस quo स्वीकार नहीं. दोनों नेताओं के बीच SCO बैठक से इतर करीब एक घंटे की मुलाकात हुई.
सेना ने LAC से संबंधित दी है जानकारी
इससे पहले खबर आई थी कि थलसेना ने कहा है कि भारतीय या चीनी पक्ष ने पूर्वी लद्दाख के उन इलाकों पर कब्जा करने की कोई कोशिश नहीं की है, जहां से वे फरवरी में पीछे हटे थे और क्षेत्र में टकराव के शेष मामलों को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष वार्ता कर रहे हैं. थलसेना ने कहा कि वह क्षेत्र में बलों की संख्या समेत जनमुक्ति सेना (PLA) की गतिविधियों पर नजर रख रही है.
हाल में मीडिया की एक खबर में कहा गया था कि चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में कई स्थानों पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को फिर से पार कर लिया है और दोनों पक्षों के बीच झड़प की कम से कम एक घटना हो चुकी है. सेना ने इस खबर को खारिज करते हुए एक बयान जारी किया. थलसेना ने कहा, ‘इस साल फरवरी में सैन्य बलों के पीछे हटने संबंधी समझौते के बाद से किसी भी पक्ष ने उन क्षेत्रों पर कब्जे की कोई कोशिश नहीं की है, जहां से बलों को पीछे हटाया गया था.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.