Pm narendra modi slams rahul gandhi on political issues and says he is not willing to listen

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति सदन में बैठता नहीं हैं मैं उसे क्या जवाब दूं. पीएम मोदी की यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी के उन आरोपों के जवाब में है जिसमें उन्होंने संसद (Parliament) में विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि, वह ऐसे व्यक्ति को जवाब नहीं दे सकते हैं जो सदन में ना सुनता है और ना बैठता है.
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए खास इंटरव्यू में पीएम मोदी ने यूपी समेत 5 राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव, राजनीतिक परिवारवाद, लखीमपुर कांड समेत विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के द्वारा बेरोजगारी और भारत-चीन मुद्दे पर सरकार की आलोचना को लेकर जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि, मैंने हर विषय पर तथ्यों के साथ अपनी बात रखी. वहीं कुछ अन्य मामलों पर हमारे विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ने विस्तार से जवाब दिया. इसके अलावा जहां भी जरूरी था वहां मैंने भी बयान दिए. लेकिन मैं ऐसे व्यक्ति को कैसे जवाब दूं तो सदन में बैठता ही नहीं है.
यह भी पढ़ें: SP-RLD गठबंधन पर बोले PM मोदी- दो लड़कों वाला खेल हमने पहले भी देखा है | 10 अहम बातें
पीएम मोदी ने कहा कि, हमारी सरकार संवाद में विश्वास रखती है और किसी पर हमला नहीं करती है. कई बार संसद में चर्चा के दौरान बहस और टोका-टाकी होती है, मैं इसका स्वागत करता हूं. इस पर नाराज होने का कोई सवाल ही नहीं बनता है.
https://www.youtube.com/watch?v=rbyrRB2sF-o
बता दें कि संसद के बजट सत्र के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला था. इसके जवाब में पीएम मोदी ने सदन में परिवावाद की राजनीति, इमरजेंसी और सिख विरोधी दंगों समेत कई मामलों पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था. इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर भी कटाक्ष किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: PM Modi, Rahul gandhi