Sidhu wife says Navjot singh could be better CM Candidate of Congress

चंडीगढ़. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi ) को कांग्रेस की ओर से सीएम कैंडिडेट के रूप में नाम की घोषणा कर देने के बाद भी पार्टी के अंदर सियासी घमासान थम नहीं रहा है. हालांकि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सीएम कैंडिडेट के ऐलान के बाद ही तंज कसना शुरू कर दिया था और अब उनकी पत्नी नवजोत कौर (Navjot Kaur Sidhu) ने भी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू बेहतर सीएम कैंडिडेट हो सकते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम चेहरे को लेकर राहुल गांधी को गुमराह किया गया है. हालांकि उन्होंने कांग्रेस के आलाकमान के फेसले का स्वागत करने की बात भी कही.
पंजाब की राजनीति के जानकारों (experts of Punjab’s politics) को इसी बात का अंदेशा था. अब वह सामने आने लगा है. चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को सीएम चेहरा घोषित करने की टीस पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी नवजोत कौर (Navjot Kaur) के चेहरे पर झलक ही गई जब मीडिया को सार्वजनिक तौर पर उन्होंने कहा कि सीएम चन्नी गरीब नहीं हैं. नवजोत कौर ने कहा, सीएम चन्नी हमसे भी ज्यादा अमीर हैं. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सीएम चन्नी को गरीब आदमी बताकर सीएम का चेहरा घोषित किया है.
सिद्धू में सीएम चेहरे की सभी योग्यता
नवजोत कौर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चन्नी को गरीब कहना गलत है. उन्होंने कहा कि गरीब होना कोई सीएम चेहरे की योग्यता नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम की योग्यता में शैक्षणिक के साथ कई योग्यताएं मायने रखती हैं. कौर ने कहा कि उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू भी सीएम चेहरे की योग्यता रखते हैं और उन्होंने अपने अच्छे विजन के साथ लोगों के सामने पंजाब मॉडल की तस्वीर पेश की है.
राहुल ने चन्नी को कहा था गरीब आदमी का बेटा
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में चन्नी को सीएम चेहरा घोषित कर मुकाबला ‘आम आदमी’ बनाम ‘गरीब आदमी’ बनाने की कोशिश की है. राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सीएम का चेहरा घोषित करते हुए चन्नी को बार बार गरीब आदमी का बेटा कहा था. राहुल गांधी ने कहा था कि चरणजीत सिंह चन्नी गरीब परिवार के आते हैं. उन्होंने कहा था कि गरीब परिवार का बेटा पंजाब का सीएम बना है. गरीब का दर्द चरणजीत सिंह चन्नी से बेहतर कोई नहीं समझ सकता है.
चन्नी करोड़पति
चरणजीत सिंह चन्नी के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 2.62 करोड़ की चल संपत्ति है. वहीं, 6.82 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है. चन्नी के पास 1.50 लाख और उनकी पत्नी डॉ. कमलजीत कौर के पास 50 हजार रुपये कैश हैं. वहीं, चन्नी के बैंक खातों में 78.49 लाख और उनकी पत्नी के खातों में 12.76 लाख रुपये जमा हैं. सीएम चन्नी के पास 32.57 लाख रुपये की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार है. इसे उन्होंने 2018 में खरीदा था. उनकी पत्नी के पास दो कारें है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AAP, Assembly Elections 2022, BJP, Congress, Punjab assembly elections