IND vs ENG: Joe Root was confident, England could have turned the dice on the last day of the match – जो रूट को था भरोसा, मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड पलट सकता था पासा


IND vs ENG: Joe Root was confident, England could have turned the dice on the last day of the match
नॉटिंघम। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने रविवार को कहा कि यहां ड्रॉ समाप्त हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन अगर कम से कम 40 ओवर का खेल होता तो उनके गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ मौका बना सकते थे। पांचवें और अंतिम दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इंग्लैंड के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे।
रूट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमारे नजरिए से देखें तो एक समय संभवत: 40 ओवर फेंके जा सकते थे, उस समय हमें लगा कि इस तरह की पिच पर हम काफी मौके बना सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए कई तरीके से असल में मौसम ने हमें टेस्ट क्रिकेट के शानदार अंतिम दिन से वंचित किया जो शर्मनाक है।’’
रूट ने कहा कि भारत के बेहतर स्थिति में होने के बावजूद जिस तरह की पिच पर मैच हो रहा था उस पर पासा कभी भी पलट सकता था।
उन्होंने कहा, ‘‘आज भारतीय टीम संभवत: बेहतर स्थिति में थी। हमें पता है कि इस तरह की पिच पर कुछ विकेट चटकाने के बाद मैच का रुख बदल जाता है।’’