BJPs target of winning 22 seats in Goa Utpal Parrikar was offered 3 seats but he did not agree CM Pramod Sawant

प्रज्ञा कौशिक
पणजी. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने News18 को बताया कि बीजेपी ने आगामी गोवा विधानसभा चुनावों (Goa Elections) में 22 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने उन्हें ऑफर की गई तीन सीटों में से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. विशेष साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि ‘गोवा में यह भाजपा का पहला चुनाव होगा जब मनोहर पर्रिकर हमारा मार्गदर्शन करने के लिए वहां नहीं होंगे. यह मेरे लिए एक चुनौती है लेकिन मुझे यकीन है कि हमें गोवा में पूर्ण बहुमत मिल रहा है.’
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा की सभी 40 सीटों पर बीजेपी बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ रही है. भाजपा में अंदरूनी कलह के बारे में पूछे जाने और मिशेल लोबो और लक्ष्मीकांत पारसेकर जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने या तो स्वतंत्र रूप से या किसी अन्य पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए भाजपा का साथ छोड़ दिया, इस पर प्रमोद सावंत ने स्पष्ट रूप से कहा कि ये नेता अपनी महत्वाकांक्षाओं के लिए चले गए. सावंत ने News18 को बताया कि ‘ जब कोई नेता सोचता है कि वह पार्टी से बड़ा है तो यह स्थिति उत्पन्न होती है (उन्हें छोड़ने और स्वतंत्र रूप से लड़ने या अन्य दलों में शामिल होने की आवश्यकता होती है). पारसेकर खुद को पार्टी से ऊपर समझने लगे हैं. जहां तक माइकल लोबो का सवाल है, बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसके लिए राष्ट्र पहले आता है लेकिन लोबो एक ऐसा नेता है जिसके लिए पत्नी पहले आती है. इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ दी है.’
#BattleForStates | CNN News18’s @pragyakaushika in an #Exclusive conversation with Goa CM @DrPramodPSawant ahead of elections in the state pic.twitter.com/mkt9JDoFXw
— News18 (@CNNnews18) February 8, 2022
गोवा के सीएम ने खुलासा किया कि निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे उत्पल पर्रिकर भी चुनाव में एक मुद्दा बन गए हैं. खासकर पणजी सीट पर जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर वह (उत्पल) पार्टी के प्रतिबद्ध कार्यकर्ता होते तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बात सुनते. लोगों को पता होना चाहिए कि उन्होंने ही टिकट नहीं लिया है. हमने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए तीन सीटों की पेशकश की थी जिसे उन्होंने मना कर दिया. इस बीच, मनोहर पर्रिकर की उपस्थिति, भाजपा द्वारा आज के चुनावी घोषणापत्र के जारी होने से लेकर चुनाव के थीम गीत तक हर जगह महसूस की जा सकती है.
ये भी पढ़ें : मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका, सभी 5 विधायकों ने छोड़ी पार्टी, MDA में हुए शामिल
ये भी पढ़ें : कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत, जानें किस आधार पर दी स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी
टीएमसी और आप जैसे कई क्षेत्रीय दलों ने गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जल्दबाजी की, जिससे चुनाव का परिणाम अप्रत्याशित और मौजूदा भाजपा के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है. चुनाव में भाजपा के लिए मुख्य प्रतिद्वंद्वी किसे मानते हैं, इस पर प्रमोद सावंत ने कहा कि क्षेत्रीय दल गोवा आ रहे हैं क्योंकि उनकी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाएं हैं. कुछ सीटें ऐसी हैं जहां तृणमूल कांग्रेस अच्छी तरह से लड़ रही है. तो आप, कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दल भी अलग-अलग सीटों पर प्रभावी दिख रहे हैं. इस बार हर निर्वाचन क्षेत्र अलग है.’ सावंत का मानना है कि हर क्षेत्रीय दल जो गोवा आधारित नहीं है, राज्य में राष्ट्रीय बनने के लिए आ रहा है. वह तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) जैसे क्षेत्रीय दलों के चुनाव लड़ने के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि ‘ ये सभी दल गोवा आ रहे हैं क्योंकि उनकी महत्वाकांक्षाएं हैं. राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए टीएमसी को गोवा में कुछ वोट शेयर मिलना चाहिए. यह तो हुई एक बात. आप को खाता खोलना है इसलिए काम कर रही है. कांग्रेस को अपना अस्तित्व बनाए रखने की जरूरत है, इसलिए वे काम कर रहे हैं, ‘.
खनन पर रोक से रोजगार प्रभावित होने से मुख्यमंत्री छह माह के भीतर इसका समाधान कराने का वादा कर रहे हैं. कांग्रेस द्वारा इस चुनाव में खनन पर प्रतिबंध को एक मुद्दा बनाने के साथ, भाजपा जल्द ही इसे हल करने का वादा कर रही है. प्रमोद सावंत ने कहा कि ‘हमने खनन निगम का गठन किया है और हमारे प्रयास अभी भी जारी हैं. आने वाले छह महीनों में खनन गतिविधियां पूरी तरह से शुरू हो जाएंगी. आने वाले पांच वर्षों में, बहुत सारे उद्योग गति पकड़ेंगे और बहुत सारे रोजगार पैदा करेंगे.’ चुनावों में खरीद-फरोख्त का मुद्दा होने और विधायकों द्वारा पैसे और दबदबे के लिए दल बदलने के कारण इस बार विपक्ष इस मुद्दे पर जुझारू रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य में खरीद-फरोख्त और भ्रष्टाचार पर बात की है. उन्होंने News18 से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा कि पार्टी ने अतीत के अनुभवों से सीखा है और इस बार कोई भी विधायक पार्टी नहीं छोड़ेगा. प्रमोद सावंत ने News18 को बताया कि चूंकि उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा, इसलिए खरीद-फरोख्त का कोई सवाल ही नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Goa Elections, Pramod Sawant