खेल
Chennai Super Kings start training for IPL 2021 in Dubai – चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2021 के लिए दुबई में ट्रेनिंग शुरू की


Chennai Super Kings start training for IPL 2021 in Dubai
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने के बाद छह दिनों तक निर्धारित क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के पश्चात चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण को लेकर दुबई में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, दीपक चाहर और रॉबिन उथप्पा सहित टीम के अन्य सदस्य गत 13 अगस्त को दुबई पहुंच गए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने टीम के अभ्यास सत्र की तस्वीरें शेयर की।
आईपीएल 2021 को मई में फ्रेंचाइजों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद स्थगित किया था। अब इसके दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर से होगी जहां दुबई में चेन्नई का सामना मुंबई इंडियंस के साथ होगा।
आईपीएल के 13 मैच दुबई, 10 शारजाह और आठ अबु धाबी में होंगे।