Modi government increased rs 3000 crore in pm kisan samman nidhi yojana union budget 2022 nodrss

नई दिल्ली. मोदी सरकार (Modi Government) ने आम बजट 2022-23 (Budget 2022-23) में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लिए 3000 करोड़ रुपये का इजाफा किया है. हालांकि, किसानों को सालाना मिलने वाली 6000 रुपये की सहायता राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस योजना के लिए पिछले बजट की तुलना में 3 हजार करोड़ रुपये और बढ़ाए गए हैं. बता दें कि आम बजट 2021-22 में मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए 65000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, लेकिन इस बार यह राशि 68000 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को अपने बजट भाषण में किसानों को लेकर कई और घोषणाएं की.
देश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाथार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रहे हैं. यह संख्या अब लगभग 12 करोड़ 47 लाख तक पहुंच गई है. मोदी सरकार साल 2018 से इस योजना के माध्यम से किसानों की आय दोगूनी कर रही है. अब तक इस योजना के लिए मोदी सरकार ने 10 किस्त जारी की है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये 2000-2000 की तीन किस्तों में दिए जाते हैं.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हुआ इजाफा
इसके साथ ही इस बजट में कृषि में नवीनतम तकनीकों को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्राकृतिक और जीरो बजट खेती को प्रोत्साहित करने की बात कही गई है. वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार साल 2022-23 में किसानों के गेहूं और चावल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी के लिये 2.37 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. हालांकि, वित्तमंत्री ने बजट में एमएसपी की गारंटी देने के संबंध में कुछ नहीं कहा.
ये भी पढ़ें: Health Budget 2022: हेल्थ सेक्टर को पिछले बजट की तुलना में इस बार कितना मिला बूस्टर डोज?
इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि इस बजट में घटा दी गई है. साल 2021-22 में सरकार ने इस योजना के तहत 16000 करोड़ की राशि आवंटित करने का प्रस्ताव रखा था. इस बार यह रकम 15500 रह गई है. यानी इस योजना में 500 करोड़ की कटौती कर दी गई है. प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना की रकम को इस बार दोगूना कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Budget, Farmer Income Doubled, Narendra Modi Government, PM Kisan Samman Nidhi, PM Kisan Samman Nidhi Yojana