England U19 vs Afghanistan U19, Live Score Super League Semi-Final 1 Latest Match Updates U19 World Cup 2022 – लाइव क्रिकेट स्कोर England U19 vs Afghanistan U19 ICC U19 World Cup 2022 लाइव अपडेट्स


अफगानिस्तान U19 क्रिकेट टीम
नमस्कार, इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। ICC U19 वर्ल्ड कप के सुपर लीग राउंड का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच आज यानी 1 फरवरी को एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाना है। इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था जबकि अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए टॉप-4 में जगह बनाई।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
अफगानिस्तान- सुलेमान सफी (कप्तान), एजाज अहमदजई (उप कप्तान), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर) सुलेमान अरबजई, बिलाल सईदी, अल्लाह नूर, मुहम्मदुल्ला, खैबर वाली, एजाज अहमद, इजहारुलहक नवीद, नूर अहमद, फैसल खान, नवीद जादरान, बिलाल सामी, नंगयालाई खान, खलील अहमद, अब्दुल हादी, बिलाल तारिन, शाहिद हसनी और यूनुस।
इंग्लैंड- टॉम पर्स्ट (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम एस्पिनवाल, सन्नी बेकर, नाथन बार्नवेल, जॉर्ज बेल, जैकब बेथेल, जोश बॉयडेन, जेम्स कोल्स, एलेक्स हॉर्टन, विल लक्सटन, जेम्स रेव, जेम्स सेल्स, फतेह सिंह, जॉर्ज थॉमस।