राष्ट्रीय
Beating Retreat Photos: 29 जनवरी को क्यों मनाई जाती है बीटिंग रिट्रीट? यहां जानें 300 साल पुरानी परंपरा के बारे में सब कुछ

Beating Retreat Ceremony History And Photos: हर साल दिल्ली के विजय चौक में 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह (Beating Retreat Ceremony 2022) का आयोजन किया जाता है. यह समारोह भी 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह का ही एक भाग होता है. गणतंत्र दिवस का समारोह सिर्फ एक दिन का नहीं होता. यह 26 से शुरू होकर 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह तक मनाया जाता है.