Young leg-spinner Ravi Bishnoi in Indian team, Kuldeep Yadav back: Sources- युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भारतीय टीम में


रवि बिश्नोई की फाइल फोटो
Highlights
- रवि बिश्नोई को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिये भारतीय टीम में चुना गया
- कुलदीप यादव ने घुटने के आपरेशन के बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी की
- भुवनेश्वर कुमार को वनडे टीम में बरकरार रखा गया है
युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिये भारतीय टीम में चुना गया है। जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने घुटने के आपरेशन के बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी की।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘कुलदीप यादव वापसी कर रहे हैं और रवि बिश्नोई वेस्टइंडीज श्रृंखला में वापसी करेंगे। रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे।’’ यह भी पता चला है कि भुवनेश्वर कुमार को वनडे टीम में बरकरार रखा गया है लेकिन उन्हें टी20 टीम में नहीं चुना गया है। पूर्व कप्तान विराट कोहली को दोनों टीम में जगह दी गयी है। कोहली और रवि शास्त्री के युग में कुलदीप को विशेष प्राथमिकता नहीं दी गयी थी लेकिन अब वे टीम में तुरुप का इक्का बन सकते हैं। कुलदीप का पिछले साल घुटने का आपरेशन करवाया था।
इनपुट- भाषा