WHO scientist Maria Van Kerkhove Corona next variant may be more dangerous than Omicron – WHO वैज्ञानिक की चेतावनी

नई दिल्ली: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Cases) की वजह से दुनिया भर में संक्रमण के मामलों में उछाल आया है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने गुरुवार को कहा कि पिछले सप्ताह पूरे विश्व में कोरोना के 2.1 करोड़ मामले सामने आए जो कि इस बात का संकेत दे रहे हैं कि इस समय कोविड-19 की तीसरी लहर (Covid Third Wave) कितनी तीव्र है. दुनियाभर के रिसर्चर्स का मानना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट कोविड का अंतिम वेरिएंट नहीं है. डब्ल्यूएचओ के वैज्ञानिकों का मानना है कि कोविड-19 का एक और वेरिएंट जो कि ओमिक्रॉन से भी तेज गति से फैलेगा वह जल्द ही दुनिया में देखने को मिल सकता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक अधिकारी ने हाल ही कहा था कि ओमिक्रॉन (Omicron) के अतिरिक्त दुनिया में एक नया वेरिएंट जल्द ही देखने को मिल सकता है. वैज्ञानिक ने यह भी माना कि साथ ही यह नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona new Variant) से कहीं ज्यादा तेज गति से फैलने वाला हो सकता है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के इस कॉलेज में खोला गाय केंद्र, यहां रिसर्च करने वाले छात्रों को मिलेगा दूध-दही
सोशल मीडिया में एक चर्चा के दौरान डब्ल्यूएचओ की वैज्ञानिक मारिया वान केरखोव (Maria Van Kerkhove) ने कहा था कि कोविड मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. हालांकि उन्होंने ने कहा कि ओमिक्रॉन उतना खतरनाक नहीं रहा जितना कि कोविड के पिछले वेरिएंट रहे. उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि कोविड का अगला वेरिएंट इससे कही ज्यादा खतरनाक हो सकता है.
मारिया ने कहा कि अभी पूरी दुनिया के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोविड का अगला वेरिएंट किस तरह से रिएक्ट करेगा और क्या है अधिक जानलेवा होगा या कम खतरनाक. उन्होंने कहा कि लोग इस भ्रम में न पड़ें कि बीतते समय के साथ कोरोना के वेरिएंट कमजोर हो जाएंगे और कम लोग बीमार पड़ेंगे. उन्होंने कहा हम उम्मीद कर सकते हैं कि अगला वेरिएंट कम खतरनाक हो लेकिन इसकी गारंटी नहीं ली जा सकती.
डब्ल्यूएचओ वैज्ञानिक ने कहा कि जब तक कोरोना का संक्रमण है तब तक कोविड-19 प्रोटोकॉल का प्रयोग करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगले संस्करण में वैक्सीन से खुद का बचाव करने की क्षमता भी होगी और यह ओमिक्रॉन से अधिक गति से संचरित हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |