वैज्ञानिकों ने खोजी दो ब्लैक होल के टकराव में अनोखी घटना

हाइलाइट्स
द्विज ब्लैक होल में पहली बार देखने को मिली है इस तरह की परिघटना.
वैज्ञानिक सालों से इस घटना को देखे जाने की उम्मीद कर रहे थे.
सापेक्षता के सिद्धांत के पुरस्सरण की तुलना में यह बहुत ही ज्यादा तीव्र घटना है.
ब्लैक होल के टकराव या विलय (Collision or Merger of Black Holes) की घटना में समान्यतः दोनों पिंड एक दूसरे का चक्कर लगाते हुए पास आते हैं और धीरे धीरे उनका विलय हो जाता है. इस तरह की प्रक्रिया द्विज ब्लैक होल (Binary Black Hole) में ज्यादा देखने को मिलती है जो थोड़े बहुत एक से आकार भार के होते हैं. नहीं तो एक ब्लैक होल के दूसरे को निगलने की प्रक्रिया भी देखने को मिल सकती है. लेकिन नए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने एक दूसरे का चक्कर लगाते हुए दो ब्लैक होल के विलय की प्रक्रिया में एक खास डगमगाहट की गतिविधि (Wobbling Motion) देखी है. इस परिघटना के पूर्वानुमान आइंस्टीन के गुरुत्व के सिद्धांत ने लगाया था.
डगमगाहट वाली परिघटना
कार्डिफ यूनिवर्सिटी के प्रोफेस मार्क हेनम, डॉ चार्ली होय र डॉ जोनाथन थॉमसन के नेचर में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया है कि इस डगमगाहट वाली परिघटना, जिससे पुरस्सरण या प्रिसिशन कहते हैं, पहली बार ब्लैक होल में देखा गया है. इसमें पिछले अवलोकनों की तुलना में मरोड़ 10 अरब गुना ज्यादा देखा गया है.
अंतरिक्ष और काल में इतनी विकृति
यह द्विज ब्लैक होल तंत्र साल 2020 के शुरू में उन्नत LIGO और VIRO वेधशालाओं द्वाला पकड़ी गई गुरुत्व तरंगों के जरिए खोजा गया था. इनमें से एक ब्लैक होल हमारे सूर्य से 40 गुना ज्यादा विशाल है और वह गुरुत्व तरंगों द्वारा खोजा गया अब तक का सबसे तेज घूर्णन करने वाला ब्लैक होल है. पिछले सभी अवलोकनों के विपरीत तेजी से चक्कर लगाने वाले ब्लैक होल ने अंतरिक्ष और काल में इतनी विकृति ला दी है कि द्विज की पूरी की पूरी कक्षा आगे पीछे डगमगा रही है.
पहले से था अंदाजा
ये नतीजे इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि दो ब्लैक होल के टकराव जैसी चरम घटनाओं में हमें इस तरह की परिघटनाओं का अवलोकन कर सकते हैं. इस पुरस्सरण का यह प्रकार अल्बर्ट आइंस्टीन के सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत से है. मार्क हेनम ने बताया, “हमें हमेशा से ही लगता था कि इस द्विज ब्लैक होल में ऐसा हो सकता है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Albert Einstein, Black hole, Research, Science, Space
FIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 12:10 IST