Two farmers died in accident on agar lucknow expressway nodnc
उन्नाव. लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दो किसानो की मृत्यु हो गई. दरअसल एक्सप्रेस वे पर साइकिल सवार दो किसानों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. दोनों किसान साइकिल पर थे और सब्जी बेचने के लिए जा रहे थे. शर्मनाक बात यह है कि जिस वाहन ने उन्हें रौंदा उसके चालक ने रुक कर मदद करना भी जरूरी नहीं समझा और मौके से फरार हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद परिवार वालों को शव सौंप दिए गए. साथ ही अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस हादसे के कारण दोनों किसानों के घर गम का माहौल है.
दरअसल लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर गैहर पुरवा के सामने सुबह करीब नौ बजे सब्जी बेचने जा रहे किसान सन्तोष व संतराम को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. दोनों किसान बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बदली पुरवा के रहने वाले थे. मृतक किसान साइकिल से सेम की फलियां बोरी में भरकर बेचने के लिए अरौल की मंडी जा रहे थे. दोनों गहरपुरवा गांव के पास पहुंचे ही थे, तब ही पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया. इस हादसे में संतराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायल संतोष ने बांगरमऊ अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की. दो युवकों की मौत की खबर मिलने पर परिजनों कोहराम मच गया. गांव में मातम की स्थित बनी हुई है. गांव वाले लगातार आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं, जिनके कारण उनके घरों के चिराग बुझ गए. एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा हुआ है, जिसमें 2 किसानों की मौत हो गई. शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
आपके शहर से (उन्नाव)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |